शाहिद कपूर की 4 साल की बेटी ने बनाया केक, पत्नी मीरा ने शेयर की फोटो तो लोग दिल खोलकर कर रहे तारीफ

मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों अक्सर कुछ न कुछ शेयर करते हैं। हाल ही में मीरा ने चॉकलेट केक की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनहें उनकी 4 साल की बेटी मीशा कपूर ने तैयार किया है। मीरा ने इस केक की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं, लोगों ने शाहिद की बेटी की तारीफ भी की है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2020 7:53 PM
19
शाहिद कपूर की 4 साल की बेटी ने बनाया केक, पत्नी मीरा ने शेयर की फोटो तो लोग दिल खोलकर कर रहे तारीफ

एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ग्रेट जॉब मीरा मैम। वहीं एक और शख्स ने कहा- गुड ट्राइ। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान मीरा और मीशा ने कई चीजों को लेकर एक्सपेरिमेंट किए हैं। 

29

इससे पहले मीरा ने मीशा का ज्वेलरी कलेक्शन शेयर किया था। मीशा के इस क्यूट कलेक्शन को फैंस ने काफी प्यार दिया था। केक और ज्वेलरी के अलावा दोनों मां-बेटी एंब्रॉयडरी में भी हाथ आजमा चुके हैं। 

39

शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं। बेटी मीशा 4 साल की हो चुकी हैं, वही बेटा जैन अभी 2 साल का है। कपल की शादी को 5 साल हो चुके हैं। दोनों ने 7 जुलाई, 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी।

49

शादी के वक्त मीरा जहां 21 साल की थीं तो वहीं शाहिद 34 साल के थे। शाहिद उम्र में मीरा से 13 साल बड़े थे। कहा जाता है कि दोनों की उम्र में बड़े अंतर की वजह से मीरा पहले शादी को तैयार नहीं थी। बाद में उनकी बड़ी बहन ने मीरा को शादी के लिए राजी किया था। 

59

शाहिद और मीरा की पहली मुलाकात फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग के दौरान हुई थी और तब शाहिद के बाल काफी बढ़े हुए थे। मीरा शाहिद को छोटे बालों में ही देखना चाहती थीं। साथ ही मीरा ने शाहिद से प्रॉमिस लिया कि उनकी शादी तभी होगी, जब उनके बालों का कलर नॉर्मल होगा। 

69

शाहिद की पत्नी मीरा दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ी हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के ही वसंत वैली स्कूल से की है। मीरा को म्यूजिक सुनना पसंद है और वे बॉलीवुड सिंगर्स के अलावा अवरिल लाविंगे, ब्योंस और डेमी लोवाटो सहित कई विदेशी सिंगर्स की फैन हैं।
 

79

कुछ दिनों पहले मीरा ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था। इसमें एक फैन ने सवाल पूछा कि क्या वो तीसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं? जिस पर मीरा ने लिखा- 'हम दो हमारे दो।' मीरा ने साफ कर दिया कि एक और बच्चे की उनकी प्लानिंग नहीं है। 

89

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म जर्सी में नजर आएंगे। कोरोना महामारी से पहले वो चंडीगढ़ में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। 

99

शाहिद इस फिल्म में एक क्रिकेटर का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा शाहिद 'धड़क' फेम डायरेक्टर आशीष खेतान के साथ भी एक फिल्म करने जा रहे हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos