कम वजन और पिचके गाल में शाहरुख खान को पहचानना हुआ मुश्किल, इफ्तार पार्टी में शिल्पा शेट्टी ने गिराई बिजली

Published : Apr 18, 2022, 11:21 AM ISTUpdated : Apr 18, 2022, 12:31 PM IST

मुंबई. रमजान का महीना चल रहा है। इस दौरान मुस्लिम पूरी शिद्दत के साथ अपना त्यौहार मना रहे है। ये तो सभी जानते है कि कांग्रेस नेता बाबा सिद्दिकी हर साल ग्रैंड इफ्तार पार्टी थ्रो करते है और इसमें बॉलीवुड सेलेब्स को दावत देते है। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण वे पिछले 2-3 साल पार्टी नहीं दे पाए, लेकिन इस बार उन्होंने पहले की तुलना में और ज्यादा ग्रैंड पार्टी दी। इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत से जुड़े कई सेलेब्स पार्टी में शामिल हुए। पार्टी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पार्टी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी शिरकत की। सामने आई फोटोज में शाहरुख को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। फोटोज में देखा जा सकता है कि शाहरुख के गाल पिचके और उनका वजन भी कम नजर आ रहा है। वे काले रंग के पठानी सूट में पार्टी में पहुंचे थे। नीचे देखें और कौन-कौन सेलेब्स बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए...

PREV
110
कम वजन और पिचके गाल में शाहरुख खान को पहचानना हुआ मुश्किल, इफ्तार पार्टी में शिल्पा शेट्टी ने गिराई बिजली

बाबा सिद्दिकी की पार्टी में शाहरुख खान के अलावा सलमान खान, सोहेल खान, शिल्पा शेट्टी, अंकिता लोखड़े, राज कुंद्रा, ईशा गुप्ता, शहनाज गिल, आयुष शर्मा, अर्पिता खान, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, संजय दत्त सहित कई सेलेब्स शामिल हुए। 

210

इफ्तार पार्टी  में सलमान खान ने बाबा सिद्दिकी की फैमिली के साथ पोज भी दिए। इस दौरान सलमान काले रंग की शर्ट और पैंट पहने नजर आए। 

310

संजय दत्त भी पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान खुश नजर आए। आपको बता दें कि उनकी फिल्म केजीएफ 2 इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। 

410

पार्टी में आयुष शर्मा पत्नी अर्पिता खान के साथ पहुंचे। कपल में एक-दूसरे के गले में हाथ डालकर पोज दिए। वहीं, गुलाबी रंग के चमकीले सूट में शिल्पा शेट्टी पार्टी में बिजली गिराती नजर आई। इतना ही नहीं उनका लुक सबपर भारी पड़ा। 

510

रेड बॉर्डर वाली काली साड़ी पहन भाग्यश्री इफ्तार पार्टी में पहुंची। इस दौरान भाग्यश्री बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। खुल बालों में उनका स्टाइलिश देखने को मिला। 

610

सलमान खान का छोटा भाई सोहल खान भी पार्टी में शामिल हुआ। इस दौरान सोहेल ने फैन्स के साथ फोटोज भी क्लिक भी करवाए। उन्होंने इस दौरान आसमानी रंग की शर्ट पहन रखी थी। 

710

अंकिता लोखड़े भी पति विक्की जैन के साथ पार्टी में शामिल हुई। इस दौरान काली चमकीली साड़ी, बड़े झुमके और मांग में सिंदूर में लगाए अंकिता बेहद खूबसूरत दिख रही थी। 

810

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी पार्टी में एक साथ पहुंचे। कपल ने पार्टी में एक साथ पोज भी दिए। कहा जा रहा है कि इन दिनों दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 

910

सफेद चमकीली साड़ी और झुमके पहन तमन्ना भाटिया पार्टी में पहुंची। सिम्पल में भी वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी। वीहं ईशा गुप्ता प्रिंटेड साड़ी में नजर आई। 

Recommended Stories