रेड चिली एंटरटेनमेंट के फाउंडर शाहरुख और गौरी खान हैं। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, अशोका, चलते चलते, मैं हूं ना, काल, पहेली, ओम शांति ओम, माय नेम इज खान, रा-वन, डॉन 2, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, बॉस बिस्वास सहित अन्य फिल्मों का प्रोक्शन किया जा चुका है।