Don 2 @ 10: जब Shahrukh Khan की बढ़ी थी Priyanka Chopra से नजदीकियां, फिर पत्नी ने उठाया था ऐसा कदम

Published : Dec 23, 2021, 12:24 PM IST

मुंबई. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म डॉन 2 (Don 2) की रिलीज को 10 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 23 दिसंबर, 2011 को रिलीज हुई। डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर झंडे गाढ़ दिए थे। फिल्म को करीब 76 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया था और फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर करीब 203 करोड़ रुपए की कमाई थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसी फिल्म के दौरान शाहरुख और प्रियंका के बीच काफी नजदीकियां आई थीं। मामला इतना बढ़ गया था कि शाहरुख का घर टूटने की कगार पर आ गया था। शाहरुख की पत्नी गौरी खान के कानों तक जब दोनों के अफेयर के खबरों की बात पहुंची वो काफी नाराज हो गई थी और उन्होंने शाहरुख को घर छोड़कर जाने की धमकी तक दे डाली थी। हालांकि, जैसे-तैसे शाहरुख ने मामला शांत किया था और गौरी से दोबारा प्रियंका के साथ न करने का वादा भी किया था। नीचे पढ़ें आखिर क्या पूरा माजरा और कैसे बढ़ी शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की नजदीकियां...

PREV
18
Don 2 @ 10: जब Shahrukh Khan की बढ़ी थी Priyanka Chopra से नजदीकियां, फिर पत्नी ने उठाया था ऐसा कदम

बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान प्रियंका को दिल दे बैठे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं। यहां तक कि ये खबर जब शाहरुख की पत्नी के कानों तक पहुंची तो नौबत तलाक तक आ गई थी। 

28

डॉन 2 में काम करने के बाद इनके अफेयर के चर्चे बढ़ने लगे थे। यहां तक कि खबरें शाहरुख के घर तक पहुंच गईं। दोनों के अफेयर की खबरें की वजह से शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी के बीच दरार की खबरें आनी शुरू हो गई थीं। 

38

हालांकि, शाहरुख ने गौरी को समझाया लिया था। गौरी ने शाहरुख को वॉर्निंग दी थी कि वो अब कभी प्रियंका के साथ काम नहीं करेंगे। वैसे, डॉन के बाद दोनों कभी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए।

48

प्रियंका को शाहरुख के साथ डॉन में काम करने का मौका मिला। इसके बाद सीक्वल डॉन 2 में भी दोनों ने काम किया। जब प्रियंका को इस फिल्म में शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिला तो वे बेहद एक्साइटेड थीं, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख के बर्ताव की वजह से काफी डर गई थीं।

58

प्रियंका चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए डॉन 2 की शूटिंग के दौरान हुई एक घटना के बारे में खुद ही बताया था। प्रियंका ने कहा था कि वो इतनी डर गई थीं कि अपनी लाइन्स भी उन्हें याद नहीं हो पा रही थी। दरअसल, फिल्म के एक सीन में उनके और शाहरुख के बीच फाइट सीन फिल्माया जा रहा था और प्रियंका का गला शाहरुख ने कस कर पकड़ा हुआ था।

68

प्रियंका चोपड़ा ने बताया था- शाहरुख खान ने जब मेरा गला पकड़ा तो मैं बुरी तरह घबरा गई और अपना डायलॉग ही भूल गई। मुझे याद ही नहीं आ रहा था कि मेरी लाइनें क्या हैं। जब फिल्म रिलीज हुई तो प्रियंका और शाहरुख की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली। डॉन 2 को संगीत शंकर एहसान लॉय ने दिया था और गाने जावेद अख्तर ने लिखे थे।

78

बात शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। लेकिन आने वाले समय वे कुछ फिल्मों में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म पठान की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के बाद शाहरुख ने शूटिंग से ब्रेक ने लिया था। 

88

शाहरुख खान के फैन क्लब के पेज पर शेयर उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं। इसमें शाहरुख को पीछे से देखा जा सकता है। ब्लैक टी- शर्ट, गॉगल और लंबे बालों को बन शेप हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं। उनके आसपास एक्टर के बॉडीगार्ड भी दिखाई दिए। आपको बता दें कि शाहरुख साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एटली की फिल्म लॉयन में भी काम कर रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें-
अंदर से इतना आलीशान है TV के 'जमाई राजा' Ravi Dubey का ड्रीम होम, घर की एंट्री पर है एक शानदार बार

Round Up 2021: Salman Khan से लेकर Ajay Devgn सहित इन सेलेब्स की फिल्में जो इस साल साबित हुई फिसड्डी

83 Movie Premiere नाइट में नहीं हटीं Deepika Padukone से नजरें, पत्नी को चूमने से नहीं रोक पाए रणवीर सिंह

'खान' सरनेम नहीं है सफलता की गारंटी; Salman Khan के भाइयों से Kader Khan के बेटे तक, फ्लॉप रहे ये 10 एक्टर्स

देर रात छुपते-छुपाते Siddharth Malhotra से मिलने पहुंची Kiara Advani, पहन रखे थे इतने छोटे कपड़े

दो बच्चों की मां Shweta Tiwari ने साड़ी का पल्लू गिराकर दिखाई कातिलाना अदाएं, होंठ दबाकर यूं उड़ाए होश

Read more Photos on

Recommended Stories