खूंखार कैदियों के बीच ऐसे कट रहे आर्यन खान के दिन, शाहरुख के बेटे पर लगाई गई हैं कई पाबंदियां

मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन (Aryan Khan) इस वक्त आर्थर रोड जेल में बंद हैं। जेल में बंद बेटे की हालत देखकर शाहरुख काफी परेशान है। लाख कोशिशों के बावजूद वे बेटे को जमानत नहीं दिलवा पा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें को आर्यन की जमानत को लेकर अब 20 अक्टूबर को सुनवाई होगी, तब तक वे जेल में ही रहेंगे। वैसे, खबरों की मानें तो शाहरुख-गौरी अपने से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं। कोविड-19 के नियमों के तहत जेल में 5 दिन क्वारंटाइन में रहने के बाद आर्यन को अन्य 5 कैदियों के साथ कॉमन बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। जेल के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आर्यन ने वीडियो कॉल पर अपने पेरेंट्स से बात की है। नीचे पढ़ें जेल में आर्यन खान पर किस तरह की पाबंदियां लगाई गई है...

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2021 6:12 AM IST / Updated: Oct 17 2021, 05:41 PM IST
17
खूंखार कैदियों के बीच ऐसे कट रहे आर्यन खान के दिन, शाहरुख के बेटे पर लगाई गई हैं कई पाबंदियां

रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान के साथ भी अन्य कैदियों की तरह ही बर्ताव किया जा रहा है। सुपरस्टार का बेटा होने के बावजूद उन्हें अलग से कोई सुविधा मुहैया नहीं करवाई जा रही है। आर्थर रोड जेल में इस समय करीब 3200 कैदी बंद हैं, इनमें से कई खूंखार भी है।

27

आर्यन को 11 अक्टूबर को जेल की कैंटीन से खाना खरीदने के लिए पापा ने 4500 रुपये का मनीऑर्डर भेजा था। जेल के नियमों के हिसाब से वहां बंद कैदियों को केवल मनीऑर्डर से पैसे भेजे जा सकते हैं और इसके लिए भी अमाउंट फिक्स हैं। 

37

जेल में आर्यन अन्य कैदियों की तरह ही रह रहे हैं, उन्हें सबके साथ 6 बजे सुबह उठना पड़ता है और 7 बजे सुबह नाश्ता दिया जाता है। शाम होते ही उन्हें अपने बैरक में लौटना होता है। इस तरह आर्यन पर कई तरह की पाबंदी भी लगाई गई है।

47

इस केस के बीच सामने आई एक रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान ने नरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से वादा किया था कि वो जेल से बाहर आने के बाद गरीबों की मदद करेंगे। हाल ही में आर्यन की काउंसलिंग हुई थी।

57

आर्यन खान ने एनसीबी से बातचीत के दौरान कहा था- मैं एक दिन कुछ ऐसा करूंगा, जिससे आप सबको मुझपर गर्व होगा। वहीं, जेल में आर्यन को कैदी नं. एन956 के नाम से बुलाया जाता है। फिलहाल, वे जेल में अपने ही कपड़े पहन रहे हैं। 

67

वहीं, विदेश में पढ़ रही आर्यन की बहन सुहाना खान भी भाई को लेकर काफी परेशान है। वे हर घंटे में अपने पेरेंट्स को फोनकर आर्यन की अपडेट ले रही है। वे भी मुंबई आना चाहती थी लेकिन उनके पेरेंट्स ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया।

77

बता दें कि NCB ने 2 अक्टूबर को आर्यन खान सहित 8 आरोपियों को कार्डेलिया क्रूज से ड्रग्स पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया था। बाद में सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें एनसीबी की रिमांड में भेज दिया गया था। 

 

ये भी पढ़े-

पहले इन 2 हीरोइनों से लड़ाया इश्क फिर इनपर दिल हार बैठा ये हीरो, पत्नी करती करोड़ों का बिजनेस

जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी

जब औंधे मुंह गिरी काजोल की चली गई थी याददाश्त, करने लगी थी ऐसी हरकतें, फिर इस ट्रिक ने किया था कमाल

रोनी सूरत और टेढ़ा-मेढ़ा मुंह बनाए दिखा करीना कपूर का बेटा, मम्मी नहीं इनकी गोद में आया नजर, ये भी दिखे

चेहरे पर झुर्रियां और फूले गाल, 20 साल बाद ऐसे दिखने लगे सनी देओल, 'गदर' के इन स्टार्स की भी बदली रंगत

हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी

धर्मेन्द्र को जरा भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पापा, एक बार तो इस वजह से पहुंच गए थे सेट पर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos