'शोले' के एक्टर की प्रेयर मीट में पहुंचे जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर, नहीं दिखा कोई बड़ा स्टार: PHOTOS

Published : Oct 05, 2019, 01:50 PM IST

मुंबई। 'शोले' में कालिया का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए एक्टर विजू खोटे की प्रेयर मीट शुक्रवार को मुंबई में रखी गई। इस दौरान बॉलीवुड से जैकी श्रॉफ के अलावा जॉनी लीवर, सतीश शाह, श्रेयस तलपड़े, सचिन पिलगांवकर और वर्षा उसगांवकर जैसे एक्टर पहुंचे। प्रेयर मीट में बॉलीवुड से कोई भी बड़ा स्टार नजर नहीं आया। बता दें कि विजू खोटे का सोमवार 30 सितंबर को 77 साल की उम्र में निधन हो गया था। विजू लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनके ज्यादातर अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। 

PREV
17
'शोले' के एक्टर की प्रेयर मीट में पहुंचे जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर, नहीं दिखा कोई बड़ा स्टार: PHOTOS
विजू खोटे की प्रेयर मीट में शामिल होने पहुंचे जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर और सतीश शाह।
27
विजू खोटे की प्रेयर मीट में श्रेयस तलपड़े आर जॉनी लीवर।
37
विजू खोटे की प्रेयर मीट में पहुंचीं एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर।
47
प्रेयर मीट में शामिल होने पहुंचे 'नदिया के पार' के एक्टर सचिन पिलगांवकर।
57
विजू खोटे की प्रेयर मीट में एक्टर बीरबल।
67
प्रेयर मीट के दौरान जॉनी लीवर।
77
प्रेयर मीट में कुछ इस अंदाज में नजर आए जैकी श्रॉफ।

Recommended Stories