श्रद्धा कपूर के भाई ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई,ऑरेंज ड्रेस और झुमके पहन खूबसूरत दिखी होने वाली भाभी

मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे (padmini kolhapure) के बेटे और  श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) के कजिन भाई प्रियांक शर्मा (priyaank sharma) ने अपनी सालों पुरानी रिलेशनशिप को एक नया नाम दे दिया है। दरअसल, प्रियांक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शाजा मोरानी (shaza morani) से सगाई कर ली है। शाजा प्रोड्यूसर करीम मोरानी (karim morani) की बेटी हैं। कपल की सगाई के बाद ये भी बताया जा रहा है कि अब दोनों की शादी की डेट भी दूर नहीं है। प्रियांक की सगाई में फैमिली और खास फ्रेंड्स शामिल हुए। प्रियांक और शाजा की सगाई की फोटो श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर (sidhhanth kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में कपल ट्रेडिशनल ऑउटफिट में नजर आ रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2020 8:35 AM IST / Updated: Dec 26 2020, 10:42 AM IST
17
श्रद्धा कपूर के भाई ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई,ऑरेंज ड्रेस और झुमके पहन खूबसूरत दिखी होने वाली भाभी

सिद्धांत द्वारा शेयर की फोटो में जहां प्रियांक क्रीम कलर का कुर्ता और पीच कलर की शेरवानी पहन रखी है, वहीं शाजा ऑरेंज कुर्ता और पिंक पायजामा नजर आ रही है। शाजा ने अपने ऑउटफिट के साथ येलो दुपट्टा भी कैरी किया हुआ है। उन्होंने लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए बड़े-बड़े झुमके भी पहने है। ओवरऑल उनका लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।

27

सिद्धांत ने सगाई की फोटो शेयर कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा- इन दोनों के लिए बहुत खुश हूं। मेरे दो फेवरेट लोग शादी कर रहे हैं। बधाई हो डार्लिंग्स। 

37

शाजा और प्रियांक एक-दूसरे के साथ 16 साल से रिलेशनशिप में हैं। इन दोनों की मुलाकात न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में एक फिल्म से जुड़े कोर्स के दौरान हुई थी। शाजा ने ऑलवेज कभी कभी और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। 

47

प्रियांक और शाजा कोर्ट मैरिज करेंगे और इसके लिए उन्होंने आवेदन भी कर दिया है। खबरों की मानें तो दोनों की ग्रैंड वेडिंग और रिसेप्शन नए साल में यानी फरवरी में होगा।

57

बात प्रियांक की करें तो उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म सब कुशल मंगल से किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन की बेटी रेवा ने काम किया था। 

67

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियांक ने अपना एक्टिंग डेब्यू करने से पहले न्यूयॉर्क के स्टार्सबर्ग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया था। फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। 

77

अपने भांजे की सगाई में श्रद्धा कपूर की मम्मी शिवांगी कपूर ऑरेंज और ब्लू कलर के सलवार सूट में नजर आई। उनके बाल खुले थे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos