मां-बाप के अलग होने के 17 साल एक्ट्रेस बेटी ने कही चौंकाने वाली बात, पेरेंट्स के तलाक पर किया रिएक्ट

मुंबई. साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) कमल हासन (Kamal Haasan) और सारिका (Sarika) की बेटी हैं। कमल और सारिका शादी के 16 साल बाद अलग हुए थे। हाल ही में श्रुति ने एक इंटरव्यू  खुलासा किया कि वो अपने पेरेंट्स के तलाक से बेहद खुश थी। क्योंकि उनका मानना है कि दो लोग अगर साथ नहीं रह सकते तो उन्हें जबरन साथ नहीं रहना चाहिए। कमल और सारिका की शादी 1988 में हुई थी और करीब 16 साल बाद 2004 में दोनों का तलाक हो गया था। इनकी एक और बेटी अक्षरा हासन भी हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2021 5:42 AM IST
17
मां-बाप के अलग होने के 17 साल एक्ट्रेस बेटी ने कही चौंकाने वाली बात, पेरेंट्स के तलाक पर किया रिएक्ट

श्रुति हासन ने इंटरव्यू में कहा- मैं बस उन दोनों की नई जिंदगी को शुरू करने के लिए काफी उत्साहित थी। मुझे खुशी है कि वो अलग हो गए। 

27

उन्होंने कहा- वो बहुत अच्छे माता-पिता हैं। मैं खासतौर पर अपने पापा के बेहद करीब हूं। मेरी मां मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं। ये हम सभी के लिए अच्छा था।

37

श्रुति ने बताया- दोनों बेहतरीन और शानदार इंसान हैं। उनका साथ रहना उनकी इस अच्छाई को खत्म कर रहा था। जब दोनों अलग हुए तो मैं बहुत छोटी थी। ये बहुत आसान था और हम सभी बहुत खुश थे। मैं उनके लिए बहुत एक्साइटेड थी क्योंकि अब वे अपनी जिंदगी जीने वाले थे। 

47

बता दें कि कमल हासन ने 1978 में वाणी गणपति से शादी की। यह शादी 10 साल चली और फिर 1988 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद कमल एक्ट्रेस सारिका के साथ डेटिंग करने लगे। कमल और सारिका ने 1988 में शादी कर ली। शादी से पहले ही उनकी दो बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन पैदा हो गई थी। 2004 में सारिका से भी उनका तलाक हो गया।

57

एक वक्त आया, जब कमल और सारिका के रिश्तों में खटास आ गई। साल 2004 में उन्होंने तलाक ले लिया। अब इनके बीच आई थीं सिमरन बग्गा, जो कमल से करीब 22 साल छोटी हैं। हालांकि, बाद में सिमरन ने अपने बचपन के फ्रेंड से शादी कर ली और ये रिश्ता खत्म हो गया।

67

बात श्रुति के वर्कफ्रंट की करें तो वे इन दिनों बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म क्रैक और वकील साब को कोरोना काल के दौरान भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब वे अपकमिंग फिल्म सालार को लेकर चर्चाओं में है। इसमें वो प्रभास के साथ नजर आएंगी।

77

श्रुति हासन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है। लॉकडाउन के दौरान वे अपने ब्वॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के साथ रह रही हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos