तीन साल की सैफ अली खान की भांजी ने घर में बनाई रंगोली, मां सोहा ने शेयर की फोटो

Published : Nov 14, 2020, 03:01 PM IST

मुंबई. कोरोना महामारी के चलते इस बार दिवाली का रंग फीका पड़ता दिखाई दे रहा है। सेलेब्स ने इस बार घरों में दिवाली पार्टी का आयोजन नहीं किया है। लेकिन, अपने घरों में परिवार के साथ इस त्योहार को मनाने में स्टार्स और लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने बेटी की रंगोली बनाते हुए कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इसमें वो तीन साल की सैफ की भांजी बेहद क्यूट लग रही है। सोहा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की इनाया की फोटोज...

PREV
15
तीन साल की सैफ अली खान की भांजी ने घर में बनाई रंगोली, मां सोहा ने शेयर की फोटो

सोहा ने अपने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में इनाया की रंगोली बनाती हुई तस्‍वीर पोस्‍ट की हैं। इसमें वह जमीन पर बैठकर रंगों की पुड़‍िया के साथ रंगोली बना रही है। हालांकि, वह अकेली नहीं है। इस काम में घर की हाउसहेल्‍प इनाया की मदद कर रही हैं।

25

सोहा ने इन तस्‍वीरों को पोस्‍ट करते हुए फैन्‍स को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। इंस्टा स्टोरी के अलावा सोहा ने पति और बेटी के साथ भी एक फोटो शेयर की है। इसमें इनाया हाथ में फुलझड़ी लिए नजर आ रही है।

35

इनाया और पति कुणाल खेमू की ये फोटो शेयर करने के साथ ही सोहा ने कैप्शन में फैंस को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरे तुम्हारे, हम सबके लिए हैप्पी दिवाली।'

45

वैसे पटौदी परिवार के लिए जल्‍द ही एक और खुशखबरी आने वाली है। करीना कपूर प्रेग्‍नेंट हैं और वह चाहती हैं कि उन्‍हें बेटी हो। यदि ऐसा होता है तो जल्‍द ही इनाया को एक प्‍यारी सी सहेली भी मिल जाएगी।

55

अगर, सैफ अली खान और उनके परिवार के बारे में बात की जाए करीना कपूर बीते दिन दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए पंजाब के लिए रवाना हो गई हैं। दरअसल, सैफ इन दिनों हिमाचल में हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। 

Recommended Stories