चंकी पांडे की मां के चौथे में शामिल हुए सलमान के भाई-बहन, दादी को खोने के गम में उदास दिखी अनन्या पांडे

Published : Jul 14, 2021, 09:49 AM IST

मुंबई. चंकी पांडे (Chunky Pandey) की मां स्नेहलता पांडे (Snehlata Pandey) का 4 दिन पहले निधन हो गया था। उनका चौथा मंगलवार को आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स शामिल हुए। चंकी की मां के चौथे में सलमान खान के भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान खासतौर पर शामिल हुए। इनके अलावा अलवीरा खान पति अतुल अग्निहोत्री के साथ नजर आई। मां के चौथे के मौके पर चंकी बेहद उदास नजर आए। बता दें कि स्नेहलता जानेमाने सर्जन शरद पांडे की पत्नी थी और पेशे से खुद भी फिजिशियन थी। उनके दो बेटे हैं चंकी पांडे और चिक्की पांडे। स्नेहलता के निधन की खबर सुनकर कई सेलेब्स पांडे हाउस पहुंचे थे। नीचे देखे चंकी पांडे की मां के चौथे  में शामिल हुए सेलेब्स की फोटोज...

PREV
19
चंकी पांडे की मां के चौथे में शामिल हुए सलमान के भाई-बहन, दादी को खोने के गम में उदास दिखी अनन्या पांडे

दादी को खोने का गम अनन्या पांडे के चेहरे पर साफ नजर आया। अनन्या दादी के चौथे पर बेहद नजर आई। इस दौरान उन्होंने सफेग रंग का सलवार सूट पहन रखा था।
 

29

सोहेल खान की पत्नी सीमा खान भी इस मौके पर नजर आई। उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता और जीन्स कैरी कर रखी थी।

39

सोहेल खान, चंकी पांडे की मां के चौथे में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट और जीन्स पहन रखी थी। 

49

पत्नी भावना पांडे के साथ नजर आए चंकी पांडे। बारिश के कारण उन्होंने हाथ में छाता पकड़ रखा था।

59

सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री पत्नी अलवीरा खान के साथ चंकी पांडे की मां के चौथे में पहुंचे।

69

चंकी पांडे और उनकी पत्नी भावना पांडे के चेहरे पर उदासी नजर आई। 

79

दादी के चौथे में शामिल हुए अनन्या पांडे बेहद उदास नजर आई। उन्होंने इस मौके पर सफेद रंग का सूट और चेहरे पर मास्क लगा रखा था।

89

चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे पत्नी के साथ नजर आए।

99

मां स्नेहलता पांडे के चौथे में बेहद उदास नजर आए चंकी पांडे। इस मौके पर उन्होंने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories