सोनाली फोगाट हत्याकांड: मौत के 20 दिन पहले सोनाली ने इस शख्स को बताया था सुधीर सांगवान से जुड़ा ये राज

Published : Sep 04, 2022, 02:42 PM ISTUpdated : Sep 05, 2022, 07:19 PM IST

Sonali phogat murder: सोनाली फोगाट हत्याकांड के बाद आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के एक फिल्म डायरेक्टर ने बड़ा खुलासा किया है। सोनाली फोगाट ने मौत के 20 दिन पहले यूपी में सीतापुर के रहने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मोहम्मद अकरम अंसारी से बात की थी। अकरम अंसारी के मुताबिक, इस बातचीत में सोनाली ने अपने पीए सुधीर सांगवान को लेकर एक बड़ी बात कही थी।

PREV
17
सोनाली फोगाट हत्याकांड: मौत के 20 दिन पहले सोनाली ने इस शख्स को बताया था सुधीर सांगवान से जुड़ा ये राज

आखिर सुधीर को लेकर क्या बोली थीं सोनाली : 
अकरम अंसारी के मुताबिक, सोनाली ने मुझसे कहा था कि मेरे पीए सुधीर सांगवान को पैसा नहीं देना। एक इंटरव्यू के दौरान अकरम ने बताया कि कुछ इवेंट्स में काम ऑफर करने के सिलसिले में उन्होंने सोनाली फोगाट से बात की थी। 

27

कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं होने दे रहा था सुधीर : 
अकरम अंसारी के मुताबिक, सुधीर इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने में अड़ंगा लगा रहा था। उसकी वजह से कान्ट्रैक्ट साइन नहीं हो पा रहा था। इसके बाद जब मैंने सोनाली मैडम से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मेरे कुछ ऐसी चीजें सुधीर के पास हैं, जिन्हें लेकर वो मुझे ब्लैकमेल करता है।

37

सोनाली के सारे फैसले मैं ही लेता हूं : 
अकरम अंसारी ने बताया कि करीब नौ महीने पहले कुछ इवेंट्स में बतौर एक्ट्रेस काम करने के लिए मैंने ईमेल के जरिए सोनाली फोगाट से कॉन्ट्रैक्ट किया था। इस पर मैडम ने पीए सुधीर सांगवान का नंबर देते हुए मुझे उनसे बात करने के लिए कहा। जब मैंने सुधीर से बात की तो उसने इवेंट्स में सोनाली के काम करने के लिए हां कह दी। इस पर मैंने सुधीर से कहा कि आप एक बार मैडम से बात कर लें तो सुधीर बोला कि उनसे बात करने की जरूरत नहीं है। उनके सारे फैसले मैं ही लेता हूं। 

47

डेढ़ करोड़ का एग्रीमेंट होना था : 
अकरम के मुताबिक, सोनाली के हां कहने के बाद मैंने डेढ़ करोड़ का एग्रीमेंट बनवाया और उसकी कॉपी सुधीर सांगवान को भेज दी। मैंने इस एग्रीमेंट को किसी सीए को दिखाने के लिए कहा तो सुधीर बोला कि मैं खुद पहले वकील था और अब मैडम के साथ काम करता हूं। 

57

एग्रीमेंट के लिए सुधीर ने बनाया दबाव : 
एक दिन सुधीर सांगवान बिना बताए सोनाली मैडम को दिल्ली ले आया और मुझे फोन किया कि आप एग्रीमेंट के लिए आ जाओ। इसके बाद उसने कहा कि ऑनलाइन एग्रीमेंट बना लेते हैं, आप पैसा मेरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दो। तब मैंने कहा कि जब तक सोनाली मैडम से मिलकर मैं उन्हें काम नहीं समझा दूंगा, तब तक एग्रीमेंट फाइनल नहीं करूंगा।

67

सोनाली मैडम ने सुधीर को पैसा देने के लिए किया मना :  
सोनाली मैडम की मौत से करीब 20 दिन पहले सुधीर ने अपने फोन से मैडम से मेरी बात कराई। तब सोनाली ने सुधीर के दबाव में कह दिया कि जो सुधीर कहता है, वैसा कर दो। लेकिन बाद में उसने मुझे बताया कि सुधीर को कोई पेमेंट मत देना, वो पैसा मुझ तक नहीं पहुंचेगा। सोनाली ने बताया था कि उनकी सुधीर से अब नहीं बनती।

77

कौन है सुधीर सांगवान?
सुधीर सांगवान, सोनाली फोगाट का पीए था। वह सोनीपत के नूरनखेड़ा गांव का रहने वाला है और खुद को वकील बताता है। उसकी पत्नी रोहतक में टीचर है और वो एक बेटी का पिता भी है। सोनाली फोगाट स सुधीर की पहली मुलाकात 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान हुई थी।

ये भी देखें : 
Sonali phogat murder Case: मना करती रही सोनाली पर उसे जबरन बोतल से ड्रग्स पिलाता रहा सुधीर, अब कबूला गुनाह

मौत से चंद घंटे पहले लड़खड़ाते हुए बाथरूम तक गई थीं सोनाली फोगाट, नाइट क्लब में इस शख्स ने दिया था सहारा

Recommended Stories