- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मौत से चंद घंटे पहले लड़खड़ाते हुए बाथरूम तक गई थीं सोनाली फोगाट, नाइट क्लब में इस शख्स ने दिया था सहारा
मौत से चंद घंटे पहले लड़खड़ाते हुए बाथरूम तक गई थीं सोनाली फोगाट, नाइट क्लब में इस शख्स ने दिया था सहारा
Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की मौत से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में सोनाली फोगाट की हालत बेहद खराब नजर आ रही है। यहां तक कि सोनाली फोगाट लड़खड़ाती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान ब्लैक टी-शर्ट पहने एक शख्स सोनाली को बाथरूम तक ले जाता है। कहा जा रहा है कि सोनाली फोगाट को जिस शख्स ने सहारा दे रखा है वो कोई और नहीं बल्कि उनका पीए सुधीर सांगवान है। इस दौरान सुधीर का साथी सुखविंदर भी वहां मौजूद है।

सोनाली फोगाट की हत्या की जांच कर रही गोवा पुलिस ने दावा किया है कि सोनाली को जबरन ड्रग्स दी गई थी। यह ड्रग उनके PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने दी। इन दोनों ने यह बात खुद गोवा पुलिस के सामने कबूल भी की है। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
गोवा के DGP जसपाल सिंह के मुताबिक, सुधीर और सुखविंदर ने कबूल किया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दी। उन्हें लिक्विड में मिलाकर केमिकल दिया गया। ड्रग की ओवरडोज से सोनाली की तबीयत बेहद खराब हो गई। इसके बाद सुधीर और सुखविंदर सोनाली को वॉशरूम ले गए। ये सीसीटीवी फुटेज उसी दौरान का है।
गोवा के DGP के मुताबिक, पुलिस को 'कर्लीज' नाइट क्लब की CCTV फुटेज भी मिली है। इस फुटेज में सुधीर सांगवान बोतल में सोनाली को कुछ मिलाकर पिलाता हुआ भी नजर आ रहा है। हो सकता है कि उस बोतल के लिक्विड में केमिकल फॉर्म में ड्रग्स रहा हो।
पुलिस का कहना है कि सुधीर सांगवान और सुखविंदर क्लब में पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान दोनों ने सोनाली फोगाट को कोई लिक्विड पिलाया है। इस लिक्विड में कोई सिंथेटिक ड्रग भी हो सकती है, जिसका नाम फिलहाल सामने नहीं आ पाया है।
पुलिस के मुताबिक, CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि लिक्विड पीने के बाद सोनाली की हालत बेहद ज्यादा खराब हो गई। यहां तक कि वो ठीक से चल भी नहीं पा रही थीं। इसके बाद सुधीर सांगवान अपने कंधे का सहारा देकर सोनाली को बाथरूम तक ले जाता नजर आ रहा है। बाद में दोनों काफी समय तक वॉशरूम के बाहर ही रहते हैं।
हिसार में मौजूद सोनाली के जीजा अमन पूनिया के मुताबिक, उनके पास शुक्रवार सुबह गोवा के DSP का फोन आया था। डीएसपी ने उन्हें बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई है। दूसरी ओर, सोनाली के भाई वतन ढाका ने कहा कि उनकी फैमिली पहले दिन से कह रही है कि सुधीर और सुखविंदर ने ही सोनाली को ड्रग देकर मारा है।
ये भी देखें :
मौत के बाद नीला पड़ गया था सोनाली फोगाट का जिस्म, 3 साल से ये शख्स लगातार कर रहा था दुष्कर्म!
सोनाली फोगाट की मौत के बाद 15 साल की बेटी का वीडियो हुआ वायरल, मां के हत्यारों को लेकर कही ये बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।