- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सोनाली फोगाट का जिस्म मौत के बाद पड़ गया था नीला, 3 साल से लगातार दुष्कर्म कर रहा था ये शख्स
सोनाली फोगाट का जिस्म मौत के बाद पड़ गया था नीला, 3 साल से लगातार दुष्कर्म कर रहा था ये शख्स
Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में अब धीरे-धीरे कई परतें खुल रही हैं। इसके साथ ही ये भी साफ होता जा रहा है कि सोनाली की मौत नेचुरल डेथ नहीं बल्कि मर्डर है। सोनाली की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और उनके परिजनों द्वारा पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर लगाए आरोप भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं। गोवा पुलिस भी अब सोनाली की मौत के पीछे किसी बड़ी साजिश को मानकर तफ्तीश कर रही है। बता दें कि सोनाली फोगाट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक, उनके शरीर पर न सिर्फ चोट के गहरे निशान मिले हैं, बल्कि मौत के बाद सोनाली का जिस्म भी नीला पड़ चुका था। इस मामले में अब फॉरेंसिक टीम केमिकल जांच कर रही है।

संपत्ति हड़पने के लिए की सोनाली की हत्या :
सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने इस हत्या के पीछे सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर का नाम लिया है। रिंकू ढाका का आरोप है कि सोनाली फोगाट की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने बड़ी साजिश रची है।
2019 में पहली बार सोनाली से मिला था सुधीर :
सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका के मुताबिक, 2019 में सोनाली जब आदमपुर विधान सभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही थी, तब कार्यकर्ता के तौर पर सुधीर सांगवान और सुखविंदर उससे पहली बार मिले थे। इसके बाद सुधीर ने सोनाली के पीए के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे सोनाली दोनों पर विश्वास करने लगी थी।
सुधीर ने सोनाली के कुक और नौकरों को हटा दिया :
सुधीर जब सोनाली का पीए बन गया तो उसने धीरे-धीरे करके सोनाली के घर में काम करने वाले कुक और नौकरों को हटा दिया। इसके बाद वो खुद सोनाली के लिए खाना बनवाने लगा। रिंकू के मुताबिक, तीन महीने पहले सोनाली ने उसे बताया था कि सुधीर ने उसे जो खीर दी, उसे खाने के बाद सोनाली के हाथ-पैर कांपने लगे थे। बाद में सुधीर ने गोलमोल जवाब देकर बात को खत्म कर दिया।
सुधीर के कागजात बिना देखे साइन करती थी सोनाली :
रिंकू ढाका के मुताबिक, सोनाली अपना सारा लेन-देन, दस्तावेज और प्रॉपर्टी से रिलेटेड काम सुधीर सांगवान के जरिए ही करवाती थी। यहां तक कि वो सुधीर के लाए किसी भी कागजात को पढ़े बिना ही उस पर आंख मूंदकर साइन कर देती थी।
सोनाली ने जीजा को बताई थी अपनी आपबीती :
रिंकू ढाका के मुताबिक, 22 अगस्त की शाम को उनकी बहन सोनाली फोगाट ने छोटे जीजा अमन पुनिया को फोन कर बताया था कि सुधीर ने उसे खाने में कुछ मिलाकर दिया है, जिससे उसे घबराहट और बैचेनी महसूस हो रही है। इतना ही नहीं, सोनाली ने ये भी बताया था कि पिछले साल हिसार में उनके घर जो चोरी हुई थी, वो सुधीर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर ही कराई थी।
कई बार किया सोनाली के साथ दुष्कर्म :
सोनाली ने अपने जीजा अमन को बताया था कि 3 साल पहले सुधीर सांगवान ने खाने में नशीला पदार्थ मिला कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया था। इसके साथ ही उसने इसका अश्लील वीडियो भी बना लिया था। इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वो सोनाली को ब्लैकमेल कर रहा था। वो सोनाली से अपने मर्जी के मुताबिक काम करवाने लगा था।
खाने में सोनाली को देते थे जहर :
सोनाली के भाई रिंकू के मुताबिक, सुधीर सांगवान के प्रेशर में आकर सोनाली फोगाट ने अपने दोस्तों और घरवालों से भी बातचीत बंद कर दी थी। इसके बाद सुधीर सोनाली के फोन, प्रॉपर्टी के कागजात, एटीएम कार्ड और घर की सारी चाबियां भी अपने पास रखने लगा था।
गोवा में नहीं थी कोई शूटिंग :
रिंकू ढाका ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि 23 अगस्त 2022 की सुबह साढ़े 8 बजे उनके बड़े भाई वतन के पास सुधीर सांगवान का फोन आया। उसने कहा कि आपकी बहन सोनाली की शूटिंग के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद वो गोवा पहुंचे और पता किया तो वहां कोई शूटिंग नहीं थी।
ये भी देखें :
सोनाली फोगाट के पति की 6 साल पहले संदिग्ध हालत में हुई थी मौत, बिग बॉस में फूट-फूटकर रोई थी एक्ट्रेस
मौत के चंद घंटों पहले ठीक थीं सोनाली फोगाट, 4 घंटे में आखिर ऐसा क्या हुआ कि फिर नहीं उठीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।