सोनाली ने जीजा को बताई थी अपनी आपबीती :
रिंकू ढाका के मुताबिक, 22 अगस्त की शाम को उनकी बहन सोनाली फोगाट ने छोटे जीजा अमन पुनिया को फोन कर बताया था कि सुधीर ने उसे खाने में कुछ मिलाकर दिया है, जिससे उसे घबराहट और बैचेनी महसूस हो रही है। इतना ही नहीं, सोनाली ने ये भी बताया था कि पिछले साल हिसार में उनके घर जो चोरी हुई थी, वो सुधीर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर ही कराई थी।