गोवा के DGP जसपाल सिंह के मुताबिक, सुधीर और सुखविंदर ने कबूल किया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दी। उन्हें लिक्विड में मिलाकर केमिकल दिया गया। ड्रग की ओवरडोज से सोनाली की तबीयत बेहद खराब हो गई। इसके बाद सुधीर और सुखविंदर सोनाली को वॉशरूम ले गए। ये सीसीटीवी फुटेज उसी दौरान का है।