इस एक्टर की दीवानी है शाहरुख खान की बेटी, देखते ही आ जाती है चेहरे पर चमक

मुंबई. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भले ही अभी बॉलीवुड में नहीं आई हैं लेकिन, दुनिया भर में उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज-वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इसमें वो हाथों में किताब लिए नजर आ रही हैं और ये किताब किसी और की नहीं बल्कि उनके पसंदीदा अमेरिकी एक्टर जेम्‍स डीन की है, जिसे देखते ही उनके चेहरे पर चमक आ जाती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2020 8:35 AM
16
इस एक्टर की दीवानी है शाहरुख खान की बेटी, देखते ही आ जाती है चेहरे पर चमक

सुहाना ने इस फोटो को शेयर करने के साथ कैप्‍शन लिखा है, 'कमरे मे दाख‍िल हुई, तुम्‍हें पता है तुमने मेरी आंखों में चमक ला दी यह जेम्‍स डीन की तरह थी।' सुहाना के हाथ में जो किताब है वह जेम्‍स डीन की है। सुहाना की ये तस्‍वीरें उनके दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को खूब पसंद आ रही है।

26

वहीं, सुहाना की दोस्‍त और अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली ने इन तस्‍वीरों को कॉमेंट करते हुए लिखा 'ब्‍यूटी।' सुहाना की कजिन आलिया छ‍िबा ने लिखा, 'मेरी प्‍यारी बहन, इन तस्‍वीरों से नजर नहीं हट रही।'
 

36

बहरहाल, सुहाना की आंखों की चमक जिस जेम्‍स डीन को देखकर बढ़ी, वह एक मशहूर अमेरिकी एक्‍टर थे। महज 24 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी। जेम्‍स की गिनती उन चुनिंदा स्टार्स में होती है, जिन्‍हें युवाओं की सामाजिक संस्‍कृति का प्रतीक माना जाता है।

46

जेम्‍स डीन का साल 1955 में निधन हो गया था। उसी साल उनकी फिल्‍म 'रेबल विदाउट काउज' रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म में जेम्‍स ने 'जिम स्‍टार्क' नाम का किरदार निभाया था, जो एक परेशान युवा था। इसके अलावा वह 'ईस्‍ट ऑफ ईडन' और 'जायंट' जैसी फिल्‍मों के लिए भी खूब याद किए जाते हैं।

56

बता दें, जेम्‍स डीन की मौत एक कार दुर्घटना में हुई थी। जेम्‍स मौत के बाद ऑस्‍कर अवॉर्ड में नॉमिनेशन पाने वाले पहले एक्‍टर थे। उन्‍हें बेस्‍ट एक्‍टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। उन्‍हें दो नॉमिनेशन मिले थे। साल 1999 में अमेरिकी फिल्‍म इंस्‍ट‍िट्यूट ने उन्‍हें 18 सबसे बेहतरीन एक्‍टर्स की सूच‍ि में शामिल किया। 
 

66

मालूम हो, सुहाना भी बॉलीवुड का रुख करना चाहती हैं। उन्हें एक्‍ट‍िंग के साथ ही फिल्‍ममेकिंग में भी इंटरेस्‍ट है। वो न्‍यूयॉर्क से इसकी पढ़ाई भी कर रही हैं। हालांकि, लॉकडाउन में वह मुंबई अपने परिवार के पास आ गई हैं। शाहरुख भी कह चुके हैं कि सुहाना अभी फिलहाल पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं। स्‍टडी खत्‍म होने के बाद ही वह तय करेंगी कि उन्‍हें करियर किस क्षेत्र में बनाना है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos