मुंबई. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भले ही अभी बॉलीवुड में नहीं आई हैं लेकिन, दुनिया भर में उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज-वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इसमें वो हाथों में किताब लिए नजर आ रही हैं और ये किताब किसी और की नहीं बल्कि उनके पसंदीदा अमेरिकी एक्टर जेम्स डीन की है, जिसे देखते ही उनके चेहरे पर चमक आ जाती है।