जिंदा लाश की तरह जिंदगी गुजार रही 67 साल एक्ट्रेस, इस एक्टर की मोहब्बत में खो बैठी मानसिक संतुलन

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit) 67 साल की हो गई है। उनका जन्म 12 जुलाई, 1954 को रायगढ़ में हुआ था। बता दें कि सुलक्षणा गुमनाम जिंदगी गुजार रही है और उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। और इसी कारण वे अपनों को भी नहीं पहचानती हैं। बता दें कि वे एक्टर संजीव कुमार से बेहद प्यार करतीं थीं, हालांकि ये प्यार एकतरफा था, संजीव ने सुलक्षणा पंडित से कभी प्यार का इकरार नहीं किया था। शायद कम ही लोग जानते हैं कि सुलक्षणा ने मात्र 9 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था। शुरुआत में वे स्टेज शो करती थीं। फिल्मों में सुलक्षणा का सिंगिंग करियर 'तकदीर' से शुरू हुआ। इस फिल्म में उन्होंने लता मंगेशकर के साथ 'सात संदर पार से..' गाना गाया था। उन्हें 1976 में फिल्म 'संकल्प' के गाने 'तू सागर है...' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। उन्होंने कई फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। नीचे पढ़े सुलक्षणा की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से..

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2021 10:10 AM IST / Updated: Jul 12 2021, 05:41 PM IST

18
जिंदा लाश की तरह जिंदगी गुजार रही 67 साल एक्ट्रेस, इस एक्टर की मोहब्बत में खो बैठी मानसिक संतुलन

सुलक्षणा, संजीव कुमार से बेइंतहा मोहब्बत करती थीं। लेकिन संजीव के दिलोदिमाग पर तो हेमा मालिनी छाई हुई थीं। उन्होंने सुलक्षणा के लव प्रपोजल को ठुकरा दिया था। 

28

सुलक्षणा ने संजीव कुमार को बहुत मनाया था कि वे उससे शादी कर लें लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अचानक संजीव कुमार की मौत के बाद वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठीं थीं। उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गईं थीं और फिर गायन भी छूट गया था।

38

सुलक्षणा की छोटी बहन एक्ट्रेस विजेयता पंडित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि संजीव कुमार ने उनकी बहन को धोखा दिया था। इस वजह से उनकी दीदी अपना मानसिक संतलुन खो बैठी थीं। उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि वे अपनों को भी नहीं पहचान पाती थीं। 

48

विजेयता ने बताया था कि 2006 में वे उन्हें अपने घर ले आई थीं। वे एक कमरे में रहती हैं और किसी से मिलती-जुलती नहीं। एक बार बाथरूम में गिर जाने की वजह से उनकी हिप बोन टूट गई थी। चार बार सर्जरी हुई। इस वजह से वे ठीक से चल भी नहीं पाती हैं।

58

बता दें कि गायन के साथ ही सुलक्षणा को फिल्मों में काम करने का ऑफर भी मिला। उन्होंने अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत 1975 में फिल्म 'उलझन' से की थी। इस फिल्म में उनके को-स्टार थे संजीव कुमार। इस फिल्म में साथ काम करने के दौरान उन्हें संजीव कुमार से प्यार हो गया था। 

68

उन्होंने फिल्म 'राज', 'हेरी-फेरी', 'अपनापन', 'खानदान', 'चेहरे पे चेहरा', 'धरम संकट', 'वक्त की दीवार' सहित कई फिल्मों में काम किया है। सुलक्षणा ने जितेंद्र, विनोद खन्ना, राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, राकेश रोशन सहित कई स्टार्स के साथ काम किया।

78

सुलक्षणा ने कई फिल्मों में गानें गाए। उन्होंने सात समंदर पार से... ( फिल्म तकदीर), छुपा-छुपी खेले आओ... ( फिल्म ड्रीम गर्ल), मौसम मौसम लवली मौसम... ( फिल्म थोड़ी सी बेवफाई), माना तेरी नजर में तेरा प्यार हम नहीं... (फिल्म आहिस्ता-आहिस्ता), बेकरार दिल... (फिल्म दूर का राही), सहित अन्य गाने गाए हैं।

88

सुलक्षणा मशहूर क्लासिकल सिंगर पं. जसराज की फैमिली से ताल्लुक रखती है। उनके तीन भाई संगीतकार जतिन-ललित, मंधीर, तीन बहनें माया एडरसन, संध्या सिंह और विजेयता पंडित हैं। हालांकि, इनकी बहन संध्या का मर्डर हुआ था, छोटी बहन विजेयता विधवा है, म्यूजिशियन भाई जतिन-ललित इन दिनों गुमनामी में है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos