बात सनी देओल के करियर की करें तो उन्होंने अमृति सिंह के साथ फिल्म बेताब से डेब्यू किया। इसके अलावा वे सोनी महिवाल, अर्जुन, डकैत, राम अवतार, त्रिदेव, चालबाज, घायल घातक, निगाहें, नरसिम्हा, विश्वात्मा, लुटेरे, दामिनी, जीत. जिद्दी, बॉर्डर, अर्जुन पंडित, फर्ज, गदर एक प्रेमकथा जैसी फिल्मों में काम किया।