Published : Mar 18, 2020, 12:40 PM ISTUpdated : Mar 25, 2020, 10:39 AM IST
मुंबई. 84 साल के धर्मेंद्र जो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं, एक बार फिर उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए कुछ शेयर किया है। उन्होंने अपनि जिंदगी से जुड़ा 38 साल पुराना एक किस्सा शेयर किया है। बताया कि उन्हें मुश्किल वक्त में कैसे बेटे सनी देओल की याद आई थी। बता दें कि धर्मेंद्र आजकल फॉर्महाउस पर अपना वक्त बिताते हैं और सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वहीं, सनी जल्दी ही एक एक्शन मूवी में नजर आएंगे। वहीं, वे राजनीति में भी सक्रिय है।
हाल में धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर पर बेटे सनी देओल की एक फोटो शेयर कर बताया है कि एक फिल्म के लिए सनी देओल ने उनके बॉडी डबल के लिए काम किया था। धर्मेंद्र ने बताया है कि यह सीन उनके बस का नहीं था और सनी ही इसे कर सकते थे।
26
धर्मेंद्र ने अपनी फिल्म से जुड़ा एक बहुत ही दिलचस्प राज बताया है। 1982 में धर्मेंद्र की फिल्म 'मैं इंतकाम लूंगा' रिलीज हुई थी, इस फिल्म में एक सीन को फिल्माना था, लेकिन इस सीन को धर्मेंद्र चाहकर भी नहीं कर सकते थे, फिर इस सीन को फिल्माने के लिए सनी देओल को बुलाया गया था।
36
धर्मेंद्र ने फोटो शेयर कर लिखा है, 'मैं इंतकाम लूंगा' सनी को इस शॉट के लिए बुलाया गया था। एक हाथ पर पुश अप, मेरे बस में न था।' दरअसल, फिल्म के एक सीन के लिए धर्मेंद्र को एक हाथ पर पुशअप करने थे लेकिन वह इसे करने में सक्षम नहीं थे, इसलिए धर्मेंद्र की जगह सनी देओल से इस सीन को करवाया गया था।
46
धर्मेंद्र की फिल्म 'मैं इतंकाम लूंगा' को टी रामा राव ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में उनके साथ रीना रॉय और अमरीश पुरी भी थे। उस समय सनी देओल 26 साल के थे। सनी की डेब्यू फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में उनके साथ अमृता सिंह लीड़ रोल में थी।
56
धर्मेंद्र अपने कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि सनी उनके आदर्श बेटे हैं। उनका कहना है कि सनी से बेहतर बेटा उन्हें मिल ही नहीं सकता था। हालांकि, दूसरी तरफ सनी कहते हैं कि वह आज भी अपने पापा से बहुत डरते हैं।
66
धर्मेंद्र और सनी आखिरी बार 'यमला पगला दीवाना: फिर से' में दिखाई दिए थे। धर्मेंद्र पिलहाल अपने फॉर्महाउस में खेती करने में बिजी रहते हैं जबकि सनी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है और वह सांसद हैं।