महज 5 साल के फिल्मी करियर में सुशांत ने 12 टॉप फिल्मों में काम किया। उनमें से तीन 'सौ करोड़' के क्लब में शामिल हो गईं। 'ब्योमकेश', 'राब्ता', 'धोनी', 'छिछोरे', 'पीके' के तहत बड़े प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया। अभी तो बस शुरुआत हुई थी वो महज 34 साल के थे 70 के नहीं।