राखी पर छलका सुशांत की बहन का दर्द, जो खालीपन तुम छोड़ गए हो उसे कभी नहीं भरा जा सकता

Published : Aug 04, 2020, 01:54 PM ISTUpdated : Aug 04, 2020, 01:56 PM IST

मुंबई। 3 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत की बहनें राखी के मौके पर पहली बार अपने भाई को मिस करती रहीं। इस साल उनकी बहनों श्वेता सिंह कीर्ति, रानी, मीतू और प्रियंका को अपने भाई की कमी खलती रही। सुशांत राजपूत की बड़ी बहन रानी के बाद अब मीतू ने भी रक्षाबंधन के मौके पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है।  

PREV
19
राखी पर छलका सुशांत की बहन का दर्द, जो खालीपन तुम छोड़ गए हो उसे कभी नहीं भरा जा सकता

मीतू ने लिखा, भाई, हम अब भी गहरे सदमे में हैं और यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि तुम अब हमारे साथ नहीं हो। ये असहनीय पीड़ा और खालीपन जो तुम हमारे पीछे छोड़ गए हो, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। 

29

मीतू ने आगे लिखा, मेरे अनमोल भैया, मेरी जान, मैं अब भी तुम्हें अलविदा नहीं कह सकती। हमारा पवित्र बंधन दिल में हमेशा बना रहेगा और यह अनंत काल तक यूं ही जिंदा रहेगा। हमारी खूबसूरत यादों पर मैं तब तक हंसती और रोती रहूंगी, जब तक हम दोबारा ना मिल जाएं मेरे भाई। हमे हमेशा तुम पर गर्व रहेगा। 

39

इसी पोस्ट को सुशांत की दूसरी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर करते हुए लिखा, मेरी रूबी दीदी, हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं। आप हमारी सबसे बहादुर बहन हैं। वो हमारे साथ हमेशा है। हम उसे अनंत तक यूं ही प्यार करते रहेंगे।

49

इससे पहले सुशांत की बहन रानी ने अपनी भावुक पोस्ट में लिखा, गुलशन, मेरा बच्चा आज मेरा दिन है। आज तुम्हारा दिन है। आज हमारा दिन है। आज राखी है। 35 साल के बाद ये पहला मौका है, जब पूजा की थाली सजी है। आरती का दीया भी जल रहा है, हल्दी-चंदन का टीका भी है, मिठाई भी है और राखी भी है। बस, नहीं है तो वो चेहरा जिसकी आरती उतार सकूं।

59

रानी ने आगे लिखा, वो ललाट नहीं है, जिस पर टीका लगा सकूं। वो कलाई नहीं है, जिस पर राखी बांध सकूं। वो मुंह नहीं, जिसे मीठा कर सकूं। वो माथा नहीं जिसे चूम सकूं। वो भाई नहीं जिसे गले लगा सकूं। सालों पहले, जब तुम आए थे तो जिंदगी चमक उठी थी। जब तुम थे तो उजाला ही उजाला था। अब जब तुम नहीं हो तो मुझे समझ नहीं आता क्या करूं? तुम्हारे बगैर मुझे जीना नहीं आता।

69

बता दें कि मीतू मुंबई में ही रहती हैं और 8 जून से 12 जून के बीच वो सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट में थीं। चार दिन सुशांत के पास रुकने के बाद मीतू मुंबई में रह रहे अपने परिवार के पास वापस लौट गई थीं क्योंकि उनके बच्चे छोटे हैं और उनके स्कूल की परीक्षा थी।

79

इससे पहले 8 जून को सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती उनका घर छोड़कर चली गई थीं। उन्होंने ही मीतू को इस बात की जानकारी दी थी कि वो उनका घर छोड़कर जा रही हैं। इसके बाद सुशांत का ख्याल रखने के लिए बहन मीतू उनके घर आ गई थीं। 

89

14 जून की सुबह जब कई बार आवाज देने के बाद भी सुशांत ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उनके रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी ने सबसे पहले फोन करके मीतू को ही बुलाया था। उनके आने के बाद कमरे की दूसरी चाबी बनवाई गई और इसके बाद रूम का दरवाजा खोला तो सुशांत की बॉडी पंखे से लटकी हुई मिली थी।

99

मीतू ने बिहार पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि रिया चक्रवर्ती के घर छोड़कर जाने के बाद से सुशांत काफी परेशान थे। रिया ने कहा था कि वो कभी दोबारा नहीं लौटेगी। रिया अपने साथ सुशांत के कुछ कीमती सामान भी ले गई थी।

Recommended Stories