इससे पहले सुशांत की बहन रानी ने अपनी भावुक पोस्ट में लिखा, गुलशन, मेरा बच्चा आज मेरा दिन है। आज तुम्हारा दिन है। आज हमारा दिन है। आज राखी है। 35 साल के बाद ये पहला मौका है, जब पूजा की थाली सजी है। आरती का दीया भी जल रहा है, हल्दी-चंदन का टीका भी है, मिठाई भी है और राखी भी है। बस, नहीं है तो वो चेहरा जिसकी आरती उतार सकूं।