आखिर किस दर्द को दिल में छुपाए बैठी थी Sushmita Sen, जिसका खुलासा करने में लगे इतने साल, बताया खौफनाक सच

मुंबई. मिस यूनिवर्स का ताज पहनने के बाद सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 1997 में महेश भट्ट की दस्तक थी, जो कुछ कमाल नहीं पाई थी। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया और फिर अचानक सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गई। उनके लिए ये सफर आसान नहीं रहा। हालांकि, लंबे गैप के बाद उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया और वेब सीरीज आर्या सुपरहिट रही। इसका दूसरा पार्ट भी काफी पसंद किया गया। इसी बीच उन्होंने फिल्मों से दूरी क्यों बनाई और फिर करीब 10 साल बाद ओटीटी पर डेब्यू किया, इसके बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में बात की। इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कुछ राज भी खोले। नीचे पढ़ें सुष्मिता सेन ने किस तरह बयां किया अपना दर्द और क्या कहा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में...
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2022 3:01 AM IST
18
आखिर किस दर्द को दिल में छुपाए बैठी थी Sushmita Sen, जिसका खुलासा करने में लगे इतने साल, बताया खौफनाक सच

आपको बता दें कि सुष्मिता सेन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। कुछ महीने पहले ही उनका अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) से ब्रेकअप हुआ। हालांकि, ब्रेकअप के बाद भी वे उनके साथ नजर आ रही है। 

28

हाल ही में दिए इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने कहा कि उन्हें एक लंबा गैप इसलिए लेना पडा क्योंकि बॉलीवुड उन्हें कोई काम ही नहीं दे रहा था, जैसा हो चाहती थी। ये काफी कुछ मेरी उम्र और मेरी स्क्रीन उम्र की वजह से था। 

38

उन्होंने बताया कि बेहतर रोल और काम की कमी के कारण मैंने दस साल तक काम नहीं किया। मैं नेटवर्किंग में अच्छी नहीं हूं। इस दौरान मुझे समझ आया कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है। 

48

सुष्मिता सेन ने बताया- इस 10 साल के गैप में मैंने अपनी दोनों बेटियां रिनी और अलीसा की अच्छे से परवरिश की। और इस दौरान इन दोनों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया, इन्हें ही प्रायोरिटी पर रखा। 

58

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मुझे लेकर लोगों की मानसिकता क्या था। शायद मैं खुद को वहां से बाहर नहीं रख रही थी। मैं नेटवर्किंग में अच्छी नहीं हूं और यही वजह से मुझे मेरी पसंद का काम भी नहीं मिला। 

68

आपको बता दें कि सुष्मिता सेन आखिरी बार 2010 में फिल्म दूल्हा मिल गया में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और फरदीन खान थे। ये एक कॉमेडी फिल्म थी। 

78

2020 में सुष्मिता सेन ने डिज्नी हॉटस्टार की वेब सीरिज आर्या के साथ कमबैक किया। इस वेब सीरीज के दो पार्ट में वे नजर आ चुकी है। इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग अभी जारी है। 

88

सुष्मिता सेन ने बीवी नं वन, तुमको ना भूल पाएंगे, फिजा, आंखें, मैं हू ना, मैंने प्यार क्यूं किया, मैं ऐसा ही हूं, नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में काम किया। उनके पास फिलहाल किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। 

ये भी पढ़ें
Kareena Kapoor के दादा का खानदान ही नहीं इस फैमिली ने भी दिए बॉलीवुड को स्टार्स, अब ये बेटी कर रही डेब्यू

पत्नी और 2 बच्चों के साथ करोड़ों के इस आलीशान घर में रहते हैं Pushpa स्टार Allu Arjun, अंदर से दिखता है ऐसा

आखिर कौन हैं Gurfateh pirzada जो Anil Kapoor की भतीजी Shanaya संग करेंगे रोमांस, इस हीरोइन का भाई है एक्टर

बेहद बोल्ड और ग्लैमरस है Anil Kapoor की भतीजी, Karan Johar की इस फिल्म से करने जा रही डेब्यू

मराठी शादी की रस्मों के बीच पति को लाड करती नजर आई Ankita Lokhande, नारंगी साड़ी में दिखी खूबसूरत

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos