छोटी बहन के साथ कुछ इस अंदाज में पोज देते दिखे तैमूर, अक्षय कुमार को रक्षाबंधन पर आई बहन की याद

Published : Aug 03, 2020, 02:10 PM ISTUpdated : Aug 05, 2020, 10:04 AM IST

मुंबई. देशभर में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। चाहे कोरोना की वजह से इस त्यौहार की रंगत फीकी पड़ गई हो लेकिन लोगों का जोश ठंडा नहीं पड़ा। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी ये त्यौहार धूमधाम से मनाया। कुछ ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है तो कुछ ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें बेशकीमती तोहफा भी दिया। वहीं, करीना कपूर ने बेटे तैमूर अली खान की फोटो बहन इनाया नौमी के साथ शेयर की है, जिसमें तैमूर पाउट बनाते बेहद क्यूट पोज देते नजर आ रहे हैं। तैमूर और इनाया दोनों ही एक बड़ी सी ब्लू कलर की बाउंसी जिम बॉल पर हाथ टिकाए खड़े नजर आ रहे रहे हैं। दोनों भाई-बहन इस दौरान बेहद क्यूट नजर आए। 

PREV
18
छोटी बहन के साथ कुछ इस अंदाज में पोज देते दिखे तैमूर, अक्षय कुमार को रक्षाबंधन पर आई बहन की याद

रक्षाबंधन के मौके पर अक्षय कुमार को अपनी बहन अलका कुमार की याद आई। इस मौके पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन का पोस्टर शेयर कर बहन को बधाई दी। इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'शायद ही कभी जीवन में कोई ऐसी कहानी सामने आती है जो आपके दिल को इतनी गहराई से छूती है और वह भी इतनी रफ्तार से...मेरे करियर की सबसे तेज रफ्तार से साइन की गई फिल्म। यह फिल्म मैं अपनी प्यारी बहन अलका को समर्पित करता हूं, जिसके साथ मेरा दुनिया में सबसे खास रिश्ता है। मेरी जिंदगी की सबसे स्पेशल फिल्म में से एक देने के लिए शुक्रिया आनंद एल राय।

28

प्रियंका चोपड़ा इस वक्त विदेश में अपने ससुराल में है। कोरोना की वजह से वे अपने भाई को राखी बांधने मुंबई नहीं आ पाई। उन्होंने रक्षाबंधन पर भाई को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर शादी के एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे अपने भाइयों के साथ शादी के मंडप में जाती नजर आ रही है। उन्होंने कैप्शन लिखा- सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।  मुझे हमेशा इस विशेष त्यौहार से प्यार था जो भाइयों और बहनों के बीच बंधन का जश्न मनाता है। मैं अपने कोने में इन अद्भुत, संवेदनशील, सहायक पुरुषों को पाकर बहुत धन्य महसूस करती हूं। मैं आप सभी को बहुत याद कर रही हूं। सभी को मेरा ढेर सारा प्यार और गिफ्ट का इंतजार।

38

सोहा अली खान ने भाई सैफ अली खान के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए सोहा ने लिखा है- इसमें कोई शक नहीं कि आप मेरे सबसे कूल भाई हो और इससे भई इन्कार नहीं किया जा सकता कि कूल होने को लेकर सबसे पहली चीज क्या है।
 

48

अभिषेक बच्चन इस वक्त कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। वे अभी नानावटी अस्पताल में एडमिट है। रक्षाबंधन के मौके पर भाई को याद करते हुए बहन श्वेता बच्चन नंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बचपन की फोटो शेयर की है। उन्होंने इस फोटो पर कैप्शन लिखा- बेहतर भाई या समर्पित पक्षपाती, आपसे प्यार करने के लिए नहीं कह सकती थी - ( मैं आपके लेक्चरों को याद नहीं कर रही हूं) जल्दी ठीक होकर घर वापस आओ! 

58

सलमान खान का भांजा यानी अर्पिता खान का बेटा आहिल शर्मा पहली बार अपनी छोटी बहन आयत से राखी बंधवाने जा रहा है। 
 

68

सोहा अली खान ने बेटी इनाया की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी नैनी को राखी बांधती नजर आ रही है। सोहा ने लिखा- जब मैंने इनाया को राखी के बॉन्ड्स और रक्षा करने के प्रॉमिस के बारे में बताया तो उसने कहा कि मैं राखी शोभा दीदी को बांधूंगी, क्योंकि वह हर दिन मेरी रक्षा और मेरा ध्यान रखती हैं। हैपी रक्षा बंधन शोभा दीदी।

78

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने उन्हें रक्षाबंधन पर याद करते हुए अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी रक्षाबंधन मेरा स्वीट सा बेबी। बहुत प्यार करते हैं हम आपको। और हमेशा करते रहेंगे। आप थे, आप हो और आप हमेशा रहोगे।

88

नेहा कक्कड़ ने भाई टोनी कक्कड़ की कलाई पर राखी बांधी। राखी बांधने के बाद नेहा ने भाई को तोहफे में एक शानदार कीमती घड़ी गिफ्ट में दी, जिसे देखकर टोनी बेहद खुश हो गए। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया।

Recommended Stories