मुंबई. बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ शादी कं बंधन में बंध गए हैं। बीती रात दोनों की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गेनाइज किया गया, जिससे जुड़ कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि नए नवेले दूल्हा-दुल्हन ने अनिल और टीना अंबानी के साथ रिसेप्शन में एंट्री ली। इस दौरान दुल्हन कृषा का हाथ अनिल और उनके बेटे अनमोल ने थाम रखा था। रिसेप्शन में मौजूद गेस्ट ने जमकर मस्ती और डांस किया। आपको बता दें कि कपल की शादी में राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे। नीचे देखें अनमोल अंबानी और कृषा शाह के ग्रैंड रिसेप्शन की फोटोज...
कृषा शाह ने पार्टी के लिए लैवेंडर कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी। उन्होंने अपने लुक को डायमंड नेकलेस से कम्प्लीट किया था। उन्होंने साड़ी के साथ लाइट मेकअप किया था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
29
बेटे अनमोल अंबानी के रिसेप्शन में मां टीना अंबानी लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आई। इस दौरान उन्होंने बेटा-बहू के साथ पोज भी दिए।
39
बेटे अनमोल अंबानी के रिसेप्शन में टीना अंबानी ने यहां लाल रंग का प्रिंटेड लहंगा कैरी किया था। वहीं, उनके पति अनिल अंबानी सूट-बूट और बो लगाएं नजर आए।
49
रिसेप्शन में हालांकि खास मेहमानों और करीबी दोस्तों को ही इन्वाइट किया गया था। इस दौरान सभी ने मिलकर जमकर डांस किया, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर देखें जा सकते हैं।
59
रिसेप्शन में दूल्हा-दुल्हन ने मिलकर एक शानदार केक भी काटा था। इस दौरान टीना और अनिल अंबानी अपने बच्चों के साथ बेहद खुश नजर आए।
69
आपको बता दें कि टीना और अनिल अंबानी के बेटे की शादी में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, सुनील शेट्टी, मोहित मारवाह, रीमा जैन, मनोज जैन, श्वेता बच्चन, आदर जैन, सुप्रिया सुले, हेमा मालिनी सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे।
79
अनमोल अंबानी और कृषा शाह की शादी की कुछ और फोटोज भी सामने आई है। इस फोटो में दूल्हा-दुल्हन मोहित मारवाह और अंतरा के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मोहित, टीना अंबानी की बहन के दामाद में।
89
वरमाला पहनाते वक्त दूल्हा-दुल्हन यानी अनमोल अंबानी और कृषा शाह मस्ती के मूड में नजर आए। जैसे ही कृषा ने वरमाला पहनाने के लिए हाथ बढ़ाया अनमोल को तुरंत दोस्तों ने गोद में उठा लिया।
99
टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी ने कम उम्र में ही पापा के साथ बिजनेस की बागडोर संभाल ली थी। वहीं, अनिल अंबानी की बहू कृषा शाह भी कम नहीं हैष कृषा ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पॉलिटिकल इकोनॉमी में बैचलर कोर्स किया है। वे Dysco नाम की संस्था की क्रिएटर और फाउंडर हैं।