मुंबई. रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) का बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधा। अनमोल ने गर्लफ्रेंड कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ फेरे लिए। अंबानी ने अपने बेटे की शादी को काफी ग्रैंड लेवल पर ऑर्गेनाइज किया था। अनमोल, कृषा की शादी से जुड़ी कई अनसीन फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई नई फोटोज में देखा जा सकता है कि टीना अंबानी लाल लहंगा पहन बेटे की शादी में जमकर डांस करती नजर आ रही है। इस दौरान वे काफी खुश दिख रही है। लाल लहंगा के साथ मेहंदी भरे हाथों में चमकीली चूड़ियां, नौ लक्खा हार, माथे पर टीका लगाए वे बेटे की शादी में छा गई थी। नीचे पढ़ें टीना अंबानी ने कैसे किया अपनी नई नवेली बहू कृषा शाह का स्वागत...
टीना अंबानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और घरवालों को हर खास मौकों पर बधाई देना नहीं भूलती है। वहीं, उन्होंने उन्होंने अपनी नई नवेली बहू कृषा शाह का भी खास अंदाज में स्वागत किया। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- बेटी का स्वागत है। कृषा के घर में आने से रौनक बढ़ गई है। नई ऊर्जा के साथ जिंदगी की शुरुआत हो चुकी है।
210
आपको बता दें कि टीना और अनिल अंबानी के बेटे की शादी में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, सुनील शेट्टी, मोहित मारवाह, रीमा जैन, मनोज जैन, श्वेता बच्चन, आदर जैन, सुप्रिया सुले, हेमा मालिनी सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे।
310
बेटे अनमोल अंबानी की शादी के दौरान टीना अंबानी ने पति और परिवारवालों के साथ मिलकर कई रस्मों को निभाया था। इस दौरान रिलेटिव्स अनमोल के साथ मस्ती-मजाक भी करते नजर आए थे।
410
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें बेटे अनमोल अंबानी की बरात निकलने से पहले पापा अनिल अंबानी थोड़े इमोशनल हो गए थे। हालांकि, बाद में वे बेटे को कुछ कहते हुए मुस्करा दिए थे।
510
बेटे अनमोल अंबानी और बहू कृषा शाह की मेहंदी सेरेमनी में भी टीना अंबानी काफी खुश नजर आई थी। उन्होंने घर आए मेहमानों के साथ पोज भी दिए थे।
610
बेटे-बहू की संगीत सेरेमनी में टीना अंबानी छा गई थी। इस दौरान उन्होंने मल्टी कलर की साड़ी गुजराती स्टाइल में कैरी की थी। उन्होंने बहू के साथ भी खूब ठुमके लगाएं थे।
710
बेटे अनमोल अंबानी की संगीत सेरेमनी में पापा अनिल अंबानी भी पीछे नहीं रहे। कुर्ता-पजामा और साफा पहन उन्होंने भी मस्ती में खूब डांस किया था। उनके साथ बेटे के दोस्त और रिश्तेदार भी डांस करते नजर आए थे।
810
शादी से पहले बहू कृषा शाह ने वीडियो कॉल के जरिए अपने होने वाले ससुरालवालों से बात की थी। इस दौरान ने लहंगा और हैवी ज्वैलरी कैरी कर रखी थी। उनके साथ उनकी बहन भी थी।
910
शादी से पहले अंबानी खानदान की होने वाली बहू कृषा शाह ने भी अपने घरवालों के साथ खूब मस्ती की थी। आपको बता दें कि कृषा lovenotfear नाम से मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन चला रही हैं, जो कोरोना के बाद के मनोवैज्ञानिक बदलावों पर आधारित है।
1010
टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी ने कम उम्र में ही पापा के साथ बिजनेस की बागडोर संभाल ली थी। वहीं, अनिल अंबानी की बहू कृषा शाह भी कम नहीं हैष कृषा ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पॉलिटिकल इकोनॉमी में बैचलर कोर्स किया है। वे Dysco नाम की संस्था की क्रिएटर और फाउंडर हैं।