लाल जोड़ा पहन बेटे की शादी में छाई Tina Ambani, नाची जमकर, देखने लायक था नई बहू का चेहरा, Unseen Photos

मुंबई. रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) का बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधा। अनमोल ने गर्लफ्रेंड कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ फेरे लिए। अंबानी ने अपने बेटे की शादी को काफी ग्रैंड लेवल पर ऑर्गेनाइज किया था। अनमोल, कृषा की शादी से जुड़ी कई अनसीन फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई नई फोटोज में देखा जा सकता है कि टीना अंबानी लाल लहंगा पहन बेटे की शादी में जमकर डांस करती नजर आ रही है। इस दौरान वे काफी खुश दिख रही है। लाल लहंगा के साथ मेहंदी भरे हाथों में चमकीली चूड़ियां, नौ लक्खा हार, माथे पर टीका लगाए वे बेटे की शादी में छा गई थी। नीचे पढ़ें टीना अंबानी ने कैसे किया अपनी नई नवेली बहू कृषा शाह का स्वागत...

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2022 10:21 AM IST
110
लाल जोड़ा पहन बेटे की शादी में छाई Tina Ambani, नाची जमकर, देखने लायक था नई बहू का चेहरा, Unseen Photos

टीना अंबानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और घरवालों को हर खास मौकों पर बधाई देना नहीं भूलती है। वहीं, उन्होंने उन्होंने अपनी नई नवेली बहू कृषा शाह का भी खास अंदाज में स्वागत किया। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- बेटी का स्वागत है। कृषा के घर में आने से रौनक बढ़ गई है। नई ऊर्जा के साथ जिंदगी की शुरुआत हो चुकी है।

210

आपको बता दें कि टीना और अनिल अंबानी के बेटे की शादी में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, सुनील शेट्टी, मोहित मारवाह, रीमा जैन, मनोज जैन, श्वेता बच्चन, आदर जैन, सुप्रिया सुले, हेमा मालिनी सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे। 

310

बेटे अनमोल अंबानी की शादी के दौरान टीना अंबानी ने पति और परिवारवालों के साथ मिलकर कई रस्मों को निभाया था। इस दौरान रिलेटिव्स अनमोल के साथ मस्ती-मजाक भी करते नजर आए थे। 

410

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें बेटे अनमोल अंबानी की बरात निकलने से पहले पापा अनिल अंबानी थोड़े इमोशनल हो गए थे। हालांकि, बाद में वे बेटे को कुछ कहते हुए मुस्करा दिए थे। 
 

510

बेटे अनमोल अंबानी और बहू कृषा शाह की मेहंदी सेरेमनी में भी टीना अंबानी काफी खुश नजर आई थी। उन्होंने घर आए मेहमानों के साथ पोज भी दिए थे। 

610

बेटे-बहू की संगीत सेरेमनी में टीना अंबानी छा गई थी। इस दौरान उन्होंने मल्टी कलर की साड़ी गुजराती स्टाइल में कैरी की थी। उन्होंने बहू के साथ भी खूब ठुमके लगाएं थे। 
 

710

बेटे अनमोल अंबानी की संगीत सेरेमनी में पापा अनिल अंबानी भी पीछे नहीं रहे। कुर्ता-पजामा और साफा पहन उन्होंने भी मस्ती में खूब डांस किया था। उनके साथ बेटे के दोस्त और रिश्तेदार भी डांस करते नजर आए थे। 

810

शादी से पहले बहू कृषा शाह ने वीडियो कॉल के जरिए अपने होने वाले ससुरालवालों से बात की थी। इस दौरान ने लहंगा और हैवी ज्वैलरी कैरी कर रखी थी। उनके साथ उनकी बहन भी थी। 

910

शादी से पहले अंबानी खानदान की होने वाली बहू कृषा शाह ने भी अपने घरवालों के साथ खूब मस्ती की थी।  आपको बता दें कि कृषा lovenotfear नाम से मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन चला रही हैं, जो कोरोना के बाद के मनोवैज्ञानिक बदलावों पर आधारित है।

1010

टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी ने कम उम्र में ही पापा के साथ बिजनेस की बागडोर संभाल ली थी। वहीं, अनिल अंबानी की बहू कृषा शाह भी कम नहीं हैष कृषा ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पॉलिटिकल इकोनॉमी में बैचलर कोर्स किया है। वे Dysco नाम की संस्था की क्रिएटर और फाउंडर हैं।

 

ये भी पढ़ें
वो संगीतकार जिसका गाना Kareena Kapoor के दादा ने खरीदा था सिर्फ इतने रुपए में, ऐसे हुए घर-घर में फेमस

किसी का है विवादों से नाता तो एक करवा चुका सेक्स चेंज, Kangana Ranaut के Lock Upp में बंद ये कंटेस्टेंट्स

Shivratri 2022: महादेव बन घर घर पॉपुलर हो गए ये 8 एक्टर्स, नाम से ज्यादा आज भी किरदार से पहचानते हैं लोग

आखिर क्यों हो गई थी इस क्रिकेटर की पत्नी की ऐसी हालत, गुजरी बुरे दौर से, खुद किए थे चौंकाने वाले खुलासे

Bhagyashree और उनके पति Smart Jodi में एक एपिसोड के लिए ले रहे इतने पैसे, जानें बाकी कंटेस्टेंट की फीस

पत्नी के साथ साली की शादी में पहुंचे KGF स्टार Yash, 6 साल पहले इनसे की शादी; अब हैं दो बच्चों के पिता

Kabhi Kabhie की वो खूबसूरत हीरोइन जिसे अब पहचानना भी है मुश्किल, फिल्म के ये स्टार्स छोड़ गए दुनिया

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos