साल 2000 में जब ट्विंकल खन्ना की फिल्म 'मेला' रिलीज होने वाली तभी अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। उस वक्त ट्विंकल का जवाब था कि अगर ये फिल्म फ्लॉप हुई तो ही वे शादी करेंगी। हालांकि, किस्मत से मेला फ्लॉप हो गई और ट्विंकल ने अक्षय से शादी कर ली। वैसे, अगर ये फिल्म हिट हो जाती तो शायद ट्विंकल खन्न अक्षय कुमार की पत्नी न होतीं।