पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने एक इंटरव्यू में बताया कि कि उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया, जब पत्नी मृदुला का जन्मदिन था और उनकी जेब में केवल 10 रुपए ही बचे थे। क्या गिफ्ट देते और कैसे केक लाते? हालांकि उनकी पत्नी मृदुला बीएड कोर्स कर चुकी थीं, इसलिए उन्हें एक स्कूल में टीचर की जॉब मिल गई। इसके बाद दोनों ने तय कर लिया था वापस नहीं लौटना है। फिर पंकज को छोटे-छोटे रोल मिलने लगे थे।