तो क्या अरबाज की तरह सलमान का ये भाई भी रह रहा पत्नी से अलग, इसलिए हो रहा शक, खड़े हुए ऐसे सवाल

मुंबई. कोरोना (corona) काल में भी लोग अपने-अपने काम निपटाने में जुटे है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। कई सेलेब्स की फिल्में और वेब सीरिज भी ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। नेटफ्लिक्स पर करन जौहर की सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स (fabulous lives of bollywood wives) हाल में ही रिलीज हुई है। इस सीरीज में सोहेल खान (sohail khan) की पत्नी सीमा खान (seema khan), संजय कपूर (sanjay kapoor) की पत्नी महीप कपूर, चंकी पांडे (chunky pandey) की पत्नी भावना पांडे और नीलम कोठारी (neelam kothari) नजर आई। इस सीरीज को देखने के बाद फैन्स के मन में एक कन्फ्यूजन पैदा हो गया है। लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि सोहेल और सीमा साथ क्यों नहीं रह रहे हैं। और वे अपने शक को दूर करने के लिए तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2020 6:45 PM / Updated: Dec 05 2020, 10:16 AM IST
19
तो क्या अरबाज की तरह सलमान का ये भाई भी रह रहा पत्नी से अलग, इसलिए हो रहा शक, खड़े हुए ऐसे सवाल

दरअसल, सीजन के पहले एपिसोड में सोहेल, सीमा के घर पर एंटर करते दिखाए जाते हैं। इस पर वह कहती हैं- सोहेल आ गए हैं। इससे फैन्स को लग रहा है कि दोनों साथ नहीं रहते हैं।

29

बता दें कि खान परिवार में अरबाज और मलाइका अरोड़ा भी पहले अलग रहने लगे थे और बाद में दोनों का तलाक भी हो गया था। अब इन दोनों को लेकर लोगों के मन में शक पैदा हो गया है।

39

वहीं, चौथे एपिसोड में दोनों का बड़ा बेटा निर्वाण यूएस से आता है। वह सीमा का नया डिजाइन किया घर देखता हैं। इस पर वे वह कहती हैं कि उनके साथ निर्वाण और समय बिताएं।

49

निर्वाण कहते हैं कि वह उनसे मिलने आते रहेंगे लेकिन सीमा को ये बात बुरी लगती है। इसके बाद निर्वाण जवाब देता हैं कि आप तो ऐसे बोल रही है जैसे मैं बहुत दूर रहता हूं। वह आगे कहता हैं- मैं तो बस सड़क के उस पार रह रहा हूं।

59

सीमा कैमरे में कहती हैं- मैं निर्वाण को ज्यादा नहीं देख पाती। वह अपने पापा के साथ रहता है और यहां आता-जाता है। वे कहती हैं कि यह निर्वाण की सबसे खराब बात है।
 

69

अब ट्विटर पर यूजर्स काफी ट्वीट कर रहे हैं। लोग ये सवाल कर रहे हैं कि क्या सोहेल और सीमा अलग रहते हैं।

79

वैसे, आपको बता दें कि सीमा और सोहेल की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी जैसी है। सीमा का असली नाम सीमा सचदेव है, वह पंजाबी हिंदू परिवार से हैं। सीमा की सोहेल से पहली मुलाकात तब हुई जब वह मुंबई में करियर बना रही थीं।  

89

सोहेल और सीमा पहली ही नजर में एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। हालांकि, दोनों का ये रिश्ता उनके घरवालों को मंजूर नहीं था। खासकर सीमा का परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था। 

99

सोहेल के डायरेक्शन में 1998 में बनी फिल्म जब प्यार किया तो डरना क्या रिलीज हुई। इसी दिन सोहेल ने सीमा संग घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में फिल्मी स्टाइल में शादी कर ली। आर्य समाज मंदिर में शादी करने से पहले दोनों ने निकाह भी किया। वहीं, बाद में दोनों के घरवालों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। सीमा और सोहेल के दो बच्चे निरवान और योहान है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos