सोनाली फोगाट के फ्लैट से मिली 2 चाबियां आखिर किसकी? जूलरी और पासपोर्ट के अलावा बरामद हुईं ये चीजें

Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट मर्डर केस में गोवा और हरियाणा पुलिस आए दिन नए-नए खुलासे कर रही हैं।  इसी बीच गोवा पुलिस की टीम ने रविवार दोपहर के बाद सोनाली के गुड़गांव के सेक्टर 102 में स्थित उनके फ्लैट पर तलाशी ली। पुलिस ने करीब 4 घंटे तक पूरे घर को खंगाला। पुलिस को तलाशी के दौरान सोनाली के घर से काफी चीजें मिली हैं, जो इस केस की गुत्थी सुलझाने में मददगार साबित हो सकती हैं। आइए जानते हैं सोनाली फोगाट के घर से पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2022 9:35 AM IST / Updated: Sep 05 2022, 04:07 PM IST
18
सोनाली फोगाट के फ्लैट से मिली 2 चाबियां आखिर किसकी? जूलरी और पासपोर्ट के अलावा बरामद हुईं ये चीजें

पुलिस ने सोनाली के घरवालों की मौजूदगी में तलाशी ली। इस दौरान यहां से बरामद हुए सामान को जब्त कर लिया है। फ्लैट में तलाशी के दौरान पुलिस को सोनाली के जेवरात के अलावा पासपोर्ट भी मिला है।

28

इसके अलावा पुलिस को छानबीन के दौरान दो चाबियां भी मिली हैं। ये चाबियां कहां की हैं और किसकी हैं, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने सोनाली के फ्लैट से कुछ डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किए हैं। 

38

पुलिस ने सोनाली के फ्लैट से दो गोल्डन पेन भी बरामद किए हैं। ये पेन देखने में तो सोने के लग रहे हैं। हालांकि, जांच के बाद पता चल पाएगा कि ये सोने के हैं या नहीं। इसके अलावा सोनाली के फ्लैट के बेसमेंट में खड़ी उनकी सफारी गाड़ी की भी तलाशी ली गई। 

48

पुलिस की टीम ने यहां के सिक्योरिटी गार्ड से भी बातचीत की। गोवा पुलिस की टीम के इंस्पेक्टर टेरन डिकोस्टा और सब इंस्पेक्टर फ्रांसी सेवियर के साथ गुड़गांव राजेंद्रा पार्क थाने के इंस्पेक्टर प्रवीण यादव भी तलाशी के दौरान मौजूद थे। 

58

बता दें कि इससे पहले सीतापुर के रहने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मोहम्मद अकरम अंसारी ने सोनाली हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया था। अकरम अंसारी के मुताबिक, उन्होंने सोनाली की मौत से 20 दिन पहले ही उनसे बातचीत की थी। 

68

अकरम अंसारी के मुताबिक, सोनाली ने मुझसे कहा था कि मेरे पीए सुधीर सांगवान को पैसा नहीं देना। दरअसल, सोनाली ने कुछ इवेंट्स साइन किए थे, जिनका पैसा उनके पीए सुधीर सांगवान को मिलने वाला था। सोनाली मैडम ने मुझसे कहा था कि मेरे कुछ ऐसी चीजें सुधीर के पास हैं, जिन्हें लेकर वो मुझे ब्लैकमेल करता है।

78

बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत 23 अगस्त की सुबह हुई। तब उनके पीए सुधीर सांगवान ने उनकी मौत की वजह हार्टअटैक बताई थी। हालांकि, बाद में मिले सीसीटीवी फुटेज और जांच से साबित हो गया कि सोनाली की मौत ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से हुई। 

88

सोनाली फोगाट की पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनाली के शरीर पर कई चोट के निशान भी थे। ये निशान किसी नुकीली चीज के लग रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने बाद में सोनाली की मौत के मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया। 

ये भी देखें : 

सोनाली फोगाट हत्याकांड: डायरेक्टर का बड़ा खुलासा, मौत के 20 दिन पहले सोनाली ने बताया था सुधीर से जुड़ा ये राज

Sonali phogat murder Case: मना करती रही सोनाली पर उसे जबरन बोतल से ड्रग्स पिलाता रहा सुधीर, अब कबूला गुनाह

मौत से चंद घंटे पहले लड़खड़ाते हुए बाथरूम तक गई थीं सोनाली फोगाट, नाइट क्लब में इस शख्स ने दिया था सहारा

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos