ट्रांसपेरेंट ड्रेस में उर्फी जावेद ने फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर, फिर धड़ाधड़ दिखाई कातिलाना अदाएं, PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक बार फिर उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने सेक्सी लुक और कातिलाना अंदाज दिखाती नजर आई। उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वे स्कीन कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में अपना सेक्सी फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही है। इस दौरान उन्होंने अपना हॉट फिगर दिखाते हुए फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने क्लीवेज शो करता हाफ ब्लाउज और उसके साथ जालीदार पैंट कैरी कर रखी है। उन्होंने बड़े-बड़े ईयरिंग्स और लाल लिपस्टिक से अपने लुक को कम्पलीट किया है। बालों को उन्होंने टाइट बांधकर एक पोनी बनाई है। नीचे देखें उर्फी जावेद की कुछ कातिलाना अंदाज में सेक्सी और बोल्ड फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2022 9:45 AM IST
16
ट्रांसपेरेंट ड्रेस में उर्फी जावेद ने फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर, फिर धड़ाधड़ दिखाई कातिलाना अदाएं, PHOTOS

उर्फी जावेद सोमवार को मैड स्टूडियो के बाहर नजर आई। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका कोई नया गाना आने वाला है और ये सारी कवायद उसी के लिए है।

26

बता दें कि उर्फी जावेद तकरीबन रोज अपने घर से हॉट और सेक्सी आउटफिट्स पहनकर निकलती है और फोटोग्राफर्स को पोज देती है। उनकी हर अदा को क्लिक करने कैमरामैन तैयार रहते है।

36

ट्रांसपेरेंट ड्रेस में वायरल हो रही उर्फी जावेद की फोटोज देख लोग फिर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है। एक बोला- फैशन के नाम पर कबाड़ा चल रहा है।

46

एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ये कैमरामैन के लिए आती है, पोज देती है और फिर घर जाकर दूसरे दिन के लिए कपड़े सिलने लगती है। एक बोला- अब तक की सबसे घटिया ड्रेस।

56

एक ने उर्फी जावेद से सवाल करते हुए पूछा- पूरे कपड़े कब पहनोगी। एक ने उर्फी को आसाराम की मुंह बोली बहू कह दिया। एक बोला- नौटंकी तो दूसरे ने कहा- दिक्कत होती है तो ऐसे कपड़े ही क्यों पहनती हो।

66

आपको बता दें कि उर्फी जावेद ने कुछ टीवी शोज में काम किया है। इसके बाद वे बिग बॉस ओटीटी में नजर आई। शो से बाहर के बाद वे बहुत ज्यादा लाइमलाइट बंटोर रही है।

 

ये भी पढ़ें
400 Cr कमाने वाली PS-1 का हिंदी बेल्ट में निकला दम, अमिताभ बच्चन की Goodbye को लागत निकालना मुश्किल

BOX OFFICE पर तहलका मचाने वाले राजामौली ने नहीं दी 1 भी फ्लॉप, इन 12 ब्लॉकबस्टर से कमाए करोड़ों

कौन है साए की तरह रेखा संग रहने वाली ये औरत, इसका लुक मिलता है अमिताभ बच्चन से, लगे थे गंभीर आरोप

HIT मशीन अमिताभ बच्चन के 80 धांसू और जबरदस्त डायलॉग्स, जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का शहंशाह

VIJAY.. आखिर क्यों रखा गया 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का ये नाम, जानें क्या था हिट का फंडा

उस हादसे ने खत्म कर दिया था Aashiqui गर्ल का सबकुछ, जिंदा रहने करवाई सर्जरी, अब भी पहचानना मुश्किल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos