दरअसल एक इवेंट के दौरान चेतन भगत ने उर्फी जावेद की अश्लील पिक्स और वीडियो पर कहा था, आज का यूथ 'लड़कियों की फोटोज पर लाइक कर रहे हैं । उस पर कॉमेन्ट लिख रहे हैं। इस पर करोड़ों युवा इसे पसंद कर रहे होते हैं, वहीं इंडिया का ही एक जवान वो है, जो कारगिल में शून्य से नीचे तापमान पर देश की रक्षा कर रहा है।' वहीं हमारा ज्यादातर यूथ कंबल ओढ़कर उर्फी जावेद की तस्वीरें देख रहा है।