कटी-फटी ड्रेस में Urfi Javed ने दिए कातिलाना पोज, एक बोला-इस तरह के कपड़े पहन ये रोज जाती कहां है

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी से पॉपुलर हुईं उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी जावेद एक बार फिर अपने नए लुक (Urfi Javed New Look) की वजह से इंटरनेट पर छाई हुई हैं। दरअसल, उर्फी की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिनमें वो कटी-फटी ड्रेस में पोज देती दिख रही हैं। उर्फी की ये ड्रेस आगे और पीछे से कटी हुई है। ड्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक बीच-बीच में कट लगे हुए दिख रहे हैं। उर्फी को इस अंदाज में देख सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2022 12:20 PM IST
18
कटी-फटी ड्रेस में Urfi Javed ने दिए कातिलाना पोज, एक बोला-इस तरह के कपड़े पहन ये रोज जाती कहां है

एक यूजर ने उर्फी (Urfi Javed) की ड्रेस पर कमेंट करते हुए लिखा- ये इस तरह की ड्रेस पहन रोज-रोज जाती कहां है। वहीं एक और यूजर ने कहा- मच्छरदानी बनी घूम रही है, बस अब घास-फूस ही बचा है। एक बोला- बस कर अब भगवान के लिए। 

28

एक यूजर बोला- ये सड़कों पर फटीचर बनके क्यों घूमती रहती है। एक बोला- ये बीच में पहनने वाली ड्रेस बाहर पहनकर आ गई। एक ने कहा- बिना टैलेंट अटेंशन कैसे पाना है, इनसे सीखो। एक बोला- एबनॉर्मल की अंतिम स्टेज पर है ये। 

38

बता दें कि कुछ दिनों पहले उर्फी (Urfi Javed) ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो 'टॉपलेस' होकर कातिलाना अंदाज दिखाती नजर आई थीं। हालांकि, वीडियो को पूरा देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर उर्फी जावेद को जीभर के कोसते नजर आए थे।
 

48

दरअसल, उर्फी (Urfi Javed) ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वो ब्लू कलर की ड्रेस में टॉपलेस होकर घूमती नजर आ रही हैं। हालांकि, वीडियो में उर्फी अपनी बैक साइड ही दिखाती हैं। लेकिन जब वीडियो खत्म होता है तो पता चलता है कि उर्फी टॉपलेस नहीं हैं बल्कि उन्होंने मैचिंग कलर का एक स्ट्रेपलेस ब्रालेट टॉप भी पहन रखा है। 

58

एक यूजर ने उर्फी (Urfi Javed) का वीडियो देखने के बाद लिखा- ये तो सरासर धोखा है। अपने फैंस को इस तरह धोखा देना गलता है उर्फी। एक बोला- कोई इसे मेंटल हॉस्पिटल छोड़के आओ यार। एक बोला- मुझे लगा कि कुछ पहना ही नहीं है। एक ने कहा- तुम सबकी सोच गंदी है, दीदी ने पूरे कपड़े पहने हैं। एक बोला- उर्फी ने एकदम से जज्बात बदल दिए। 

68

कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद (Urfi Javed) मुंबई के अंधेरी इलाके में नजर आई थीं। कैमरामैन को पोज देते वक्त उर्फी का बैलेंस बिगड़ गया और उन्होंने खुद को जैसे-तैसे संभाला। ये घटना हाई हील पहनने की वजह से हुई। उर्फी जावेद ने इस दौरान काले रंग की बेहद बोल्ड ड्रेस पहन रखी थी। उनकी ड्रेस पर कई जगह से कट लगे हुए थे। उन्होंने बालों को बांधकर एक चोटी बना रखी थी।

78

उर्फी (Urfi Javed) जबसे बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, तभी से वो अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं। कभी वो एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करती दिखीं तो कभी अधखुली पैंट में नजर आईं। कुछ महीनों पहले उर्फी जावेद ने मीडिया को पोज देते वक्त व्हाइट कलर का टॉप और ब्लू जींस पहनी थी। 

88

इस दौरान उर्फी ने जो टॉप पहना वो ट्रांसपेरेंट था। ड्रेस को लेकर हुए विवाद पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था- अगर मुझे पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के भी तो जा सकती थी। मैं जो कुछ भी हूं, अगर उसकी वजह से पब्लिसटी क्रिएट होती है तो अच्छा है। 

ये भी पढ़ें :
Gadar 2 में सकीना नहीं बल्कि इनकी खातिर पाकिस्तान जाएंगे तारा सिंह, देखें फिल्म की शूटिंग के On Location PHOTO

कार के अंदर डरी सहमी नजर आई Kajol की बेटी, Nysa को इस हाल में देख ऐसा था लोगों का रिएक्शन

बढ़ा वजन, बिना मेकअप और ऐसी हालत में सड़कों पर घूमती नजर आई Priyanka Chopra, कंधे सरकती दिखी जैकेट

Mithun Chakraborty के साथ बोल्ड सीन्स देने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि आगबबूला हो गई थी Hema Malini

आखिर कौन है वो शख्स जिसकी जिंदगी से इंस्पायर है Amitabh Bachchan की झुंड, जानें उसके बारे में सबकुछ

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos