इतना ही नहीं कैटरीना कैफ ने सरदार उधम देखने के बाद फिल्म की तारीफ भी की। उन्होंने सरदार उधम का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- शूजीत सरकार क्या विजन था। बांधकर रखने वाला, शानदार फिल्म। प्योर स्टोरीटेलिंग, विक्की कौशल एकदम प्योर टैलेंट, ईमानदार और हार्टब्रेकिंग। इसके साथ ही उन्होंने टूटे हुए दिल, हाथ जोड़ने वाली और स्टार इमोजी शेयर की।