दरअसल, माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना का सबसे चर्चित सीन फिल्म 'दयावान' का था, जिसमें एक सीन में एक्टर को माधुरी को kiss करना था। इस रोमांटिक सीन के दौरान विनोद ने एक्ट्रेस के होठ काट लिए थे और वो बेकाबू हो गए थे। इतना ही नहीं माधुरी के होठों से खून तक निकलने लगा था।