क्या वाकई में इनकी वजह से फीकी पड़ गई अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की चमक, जानें ऐसा है पूरा मामला

मुंबई. कोरोना का खतरा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दुनियाभर में हजारों लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग रोज मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। भारत के हालात भी अच्छे नहीं है। यहां भी प्रतिदिन लोग इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा और जरूरत को देखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्स, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ये खबर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर। आपको बता दें कि फिलहाल अक्षय फैमिली के साथ घर पर ही वक्त बिता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2020 4:13 PM / Updated: Jul 30 2020, 04:54 PM IST
17
क्या वाकई में इनकी वजह से फीकी पड़ गई अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की चमक, जानें ऐसा है पूरा मामला

दरअसल, अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली की जोड़ी ब्रांड्स के मामलों में नंबर वन बन गई है। इस मामले में उन्होंने अक्षय कुमार- ट्विंकल खन्ना को पीछे छोड़ दिया है। 
 

27

टैम एडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार इस साल के मध्य तक विराट-अनुष्का की जोड़ी ने टीवी के 26 फीसदी विज्ञापनों पर कब्जा कर लिया है, जिसमें 16 ब्रांड्स शामिल है। बता दें कि उन्होंने अक्षय-ट्विंकल को ही नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है।

37

कोरोना वायरस लॉकडाउन के शुरुआती दौर में टीवी पर विज्ञापनों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, लॉकडाउन होने के बावजूद कुछ पुराने शोज ने दर्शकों को टीवी के सामने बैठने पर मजबूर किया था तो विज्ञापनों में सुधार देखा गया था। 

47

सिंगल स्टार की बात की जाए तो लॉकडाउन के पूरे दौर में अक्षय कुमार विज्ञापनों के मामले में नंबर वन रहे थे। लेकिन बाजार के खुलते ही अब विराट कोहली टॉप पर पहुंच गए हैं। उनके बाद ही अक्षय कुमार और करीना कपूर का नंबर आता है।

57

रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी पर ऐड का आकलन करने वाली वेबसाइट की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 26 फीसदी ऐड के साथ अनुष्का और विराट की जोड़ी पहले नंबर पर है। इसके बाद 19 फीसदी विज्ञापनों के साथ अक्षय- ट्विंकल और करीना-सैफ की जोड़ी आती है। 

67

हालांकि, यहां अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के पास ब्रांड की संख्या ज्यादा है। यह जोड़ी 22 ब्रांड का विज्ञापन टीवी पर करती है।

77

इस मामले में चौथा नंबर दीपिका-रणवीर की जोड़ी है, जो टीवी के 12 फीसदी विज्ञापनों पर कब्जा जमाए हुए हैं। नौ फीसदी ऐड के साथ अमिताभ और जया की जोड़ी पांचवें नंबर पर है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos