वो पहले एयरपोर्ट पहुंचे, फिर जैसे ही फ्लाइट पहुंची तो उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने अजय के लिए गाड़ी बुक नहीं कराई। तब उन्होंने वहां किसी टैक्सी वाले को पटाया। जब होटल पहुंचे तो उन्हें याद आया कि उन्होंने अजय के लिए कमरा बुक नहीं कराया। उनके लिए जो कमरा वहां बुक था, वहां से उन्होंने चुपके से अपना सामान खिड़की से बाहर फेंका और अजय को वहां ठहरा दिया। उस दिन वो रोड़ पर सोए थे, क्योंकि उनके पास कोई कमरा नहीं था।