कभी सामान के साथ फुटपाथ पर ही रात गुजारनी पड़ी थी ऐश्वर्या के पति को, एक्टर ने किया था खुलासा

मुंबई. बी-टाउन में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनकी आपस में काफी अच्छी बनती है और वो बहुत अच्छे दोस्त हैं। इस फेहरिस्त में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल है। दोनों की दोस्ती फिल्म 'मेजर साब' के सेट पर हुई थी। इस मूवी को अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस के तले बनाया गया था। इसमें लीड रोल में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन थे। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2020 11:27 AM IST
15
कभी सामान के साथ फुटपाथ पर ही रात गुजारनी पड़ी थी ऐश्वर्या के पति को, एक्टर ने किया था खुलासा

अभिषेक फिल्म में बतौर एक्टर नहीं बल्कि प्रोडक्शन ब्वॉय के तौर पर काम कर रहे थे। एक टीवी शो के दौरान अभिषेक ने इस मूवी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था, जहां अजय देवगन की वजह से उन्हें रात फुटपाथ पर ही गुजारनी पड़ी थी। 

25

फिल्म के एक गाने की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में होनी थी। वहां, अभिषेक को अजय देवगन को एयरपोर्ट से पिक करना और होटल में ठहराना था। ये किस्सा सुनाते हुए अभिषेक ने कहा था कि यूनिवर्सिटी छोड़कर जब वो वापस आए तो प्रोडक्शन वालों को भेजने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। 

35

वो ऑस्ट्रेलिया में लोकेशन हंटिंग के लिए गए हुए थे। इसके बाद अजय यूनिट के साथ वहां आने वाले थे। अभिषेक को कुछ पता नहीं था कि प्रोडक्शन क्या चीज है, क्या करना होता है। उन्हें कहा गया कि अजय आएंगे उन्हें ठहरा देना।

45

वो पहले एयरपोर्ट पहुंचे, फिर जैसे ही फ्लाइट पहुंची तो उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने अजय के लिए गाड़ी बुक नहीं कराई। तब उन्होंने वहां किसी टैक्सी वाले को पटाया। जब होटल पहुंचे तो उन्हें याद आया कि उन्होंने अजय के लिए कमरा बुक नहीं कराया। उनके लिए जो कमरा वहां बुक था, वहां से उन्होंने चुपके से अपना सामान खिड़की से बाहर फेंका और अजय को वहां ठहरा दिया। उस दिन वो रोड़ पर सोए थे, क्योंकि उनके पास कोई कमरा नहीं था।

55

अभिषेक बच्चन ने आगे कहा था कि वो फुटपाथ पर सूटकेस के साथ सो रहे थे, वो शर्म की वजह से अजय देवगन को कुछ भी नहीं बता पाए। उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता था। शो में अभिषेक बच्चन ने ये भी बताया कि अजय खतरनाक प्रैंकस्टर हैं। अजय ने मेजर साब के गाने की ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान उनके साथ बहुत बड़ा प्रैंक किया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos