जब ऐश्वर्या राय के पति अभिषेक को गुस्से में मारा था एक महिला ने जोरदार थप्पड़ और कही थी ये बात

Published : Jul 02, 2020, 12:22 PM ISTUpdated : Jul 08, 2020, 10:21 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की दहशत फैली हुई है। हजारों लोग इस वायरस का शिकार हो रहे हैं और रोज कई लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में भी इस वायरस को लेकर दहशत कम नहीं हुई है। कई लोग अभी भी इस वायरस की चपेट में है। वैसे, देश में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हैं लॉकडाउन हटा दिया गया है और अनलॉक 2 में भी लोगों को और ज्यादा सुविधाएं दी जा रही है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियों, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय के पति को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। ये किस्सा खुद अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। आज की बात करें तो अभिषेक ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है।

PREV
19
जब ऐश्वर्या राय के पति अभिषेक को गुस्से में मारा था एक महिला ने जोरदार थप्पड़ और कही थी ये बात

अभिषेक बच्चन ने 2000 में फिल्म रिफ्यूजी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। वैसे कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय के पति को अपनी पहली फिल्म पाने के लिए काफी मश्क्कत करनी पड़ी और कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़े थे। 

29

अभिषेक ने अपने करियर के शुरुआती दौर में करीब 11 फ्लॉप फिल्में दी थी। उनके ऊपर फ्लॉप एक्टर का टैग तक लग गया था।

39

इतना ही नहीं लोग ये भी कहने लगे थे कि वे अपने पिता अमिताभ बच्चन की छत्रछाया में छुपे बैठे है। और इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल किया गया था। 

49

कुछ साल हुई एक फिल्म समीट में अभिषेक ने इंटरव्यू के दौरान अपने करियर को लेकर एक चौंकाने वाला राज खोला था। उन्होंने बताया था कि कैसे एक महिला ने उन्हें सिनेमाघर के बाहर जोरदार थप्पड़ मार दिया था।

59

अभिषेक ने बताया था- मैं और मेरा करियर बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहे थे। मैं अपनी फिल्म शरारत देखने थिएटर गया था कि उसे कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक महिला ने बाहर आकर मुझे थप्पड़ मारा और कहा कि आप अपने परिवार के नाम को शर्मिंदा कर रहे हैं, अभिनय करना बंद कर दें। उस वक्त उस महिला की भावना देखकर मुझे बुरा लगा था। आज उस बारे में सोचता हूं तो हंसी आती है। 

69

अभिषेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं करने की वजह से वह कई प्रोजेक्ट्स गंवा चुके हैं। उन्होंने नो-इंटिमेट सीन ऑन-स्क्रीन पॉलिसी के बारे में खुलकर बात की, जिसका वह कई सालों से पालन कर रहे हैं।

79

उन्होंने कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे उनकी बेटी आराध्या असहज महसूस करे। उन्होंने कहा- 'मैं ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता जिसे देखकर मेरी बेटी थोड़ी भी असहज हो और मुझसे सवाल करे कि यहां क्या चल रहा है।

89

उन्होंने बताया- मैं अपने निर्देशकों से भी प्रोजेक्ट्स साइन करने से पहले कह देता हूं कि अगर कोई ऐसा सीन है जिसमें बहुत इंटिमेट सीन्स हैं तो मैं करने को तैयार नहीं हूं। आपके पास विकल्प है। अभिषेक ने बताया कि उन्होंने बोल्ड सीन नहीं करने की वजह से कई प्रोजेक्ट गंवा दिए हैं। हालांकि, उन्हें अपने फैसले पर जरा भी अफसोस नहीं है।

99

वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो' में काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर और पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। इसके अलावा वे फिल्म 'बिग बुल' में भी काम कर रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि वह शेयर दलाल हर्षद मेहता का किरदार निभा रहे हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories