Published : Mar 27, 2020, 02:05 PM ISTUpdated : Apr 02, 2020, 11:22 AM IST
मुंबई. 84 साल के धर्मेंद्र जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं वहीं वे टीवी पर आने सिंगिंग रियलिटी शो में भी बतौर जज आते रहते हैं। वैसे कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है लेकिन कुछ समय पहले धर्मेंद्र सारेगामापा लिटिल चैंप्स रियलिटी शो में पहुंचे थे। यहां उन्होंने 70 के दशक का एक किस्सा सुनाया था, जिसे सुनकर सभी शॉक्ड रह गए थे। बता दें कि धर्मेंद्र इस उम्र में भी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। वहीं, राखी लंबे समय से पति गुलजार से अलग रह रही है। वे अपनी बेटी मेघना गुलजार के साथ रहती है।
बता दें कि धर्मेंद्र ने राखी के साथ फिल्म 'जीवन मृत्यु' में काम किया था। राखी की ये पहली बॉलीवुड फिल्म थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया था।
26
धर्मेंद्र ने सत्तर के दशक का एक वाकया बताया, जब वे और राखी फिल्म 'जीवन मृत्यु' की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान दोनों फिल्म का गाना 'झिलमिल सितारों का आंगन' होगा की शूटिंग कर रहे थे।
36
धर्मेंद्र ने बताया- गाने की शूटिंग कई जगहों पर हुई थी और मुझे याद है कि मैं और राखी पवई झील में गाने की शूटिंग कर रहे थे। वहीं, थोड़ी दूरी पर हमने देखा कि कुछ पहाड़ की तरह नजर आ रहा था। लेकिन जब हम उसके पास गए तो, हमें अहसास हुआ कि वह मगरमच्छ था।
46
उन्होंने बताया- हम दोनों बहुत डरे हुए थे। लेकिन हममें से किसी ने भी गाने की शूटिंग नहीं रोकी। मगरमच्छ पर नजर रखते हुए, हम शूटिंग पूरी करने में कामयाब रहे।
56
बता दें कि धर्मेंद्र अब फिल्मों में कम ही नजर आते हैं। वे अपना ज्यादातर समय अपने लोनावला वाले फॉर्महाउस पर बीताते हैं। 100 एकड़ में फैले इस फॉर्महाउस में धर्मेंद्र गाय-भैंस और बकरियां पाल रखी है। वहीं, वे खेती के साथ सब्जियां भी उगाते हैं।
66
बात राखी की करें तो उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन वे लंबे समय से लाइमलाइट से दूर है। वे आखिरी बार 2003 में आई फिल्म दिल का रिश्ता में नजर आईं थीं। हालांकि, आज राखी को कोई देख ले तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होगा।