बात उस रात की जब संजय दत्त को नशे में टुन देख कांप गई थीं श्रीदेवी, हो गई थी ऐसी हालत

Published : Apr 01, 2020, 03:31 PM ISTUpdated : Apr 10, 2020, 10:06 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई किस्से हैं। सेलेब्स के बीच रोमांस, झगड़ा, शादी, अफेयर के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं। इसी बीच आज आपको एक अनोखी किस्सा बताने जा रहे हैं। ये किस्सा श्रीदेवी और संजय दत्त से जुड़ा है। 80 के दशक का ये किस्सा शायद कम ही लोगों ने सुना होगा। बता दें कि श्रीदेवी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। हालांकि, अब वे इस दुनिया में नहीं है। वहीं, उनकी बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। 

PREV
110
बात उस रात की जब संजय दत्त को नशे में टुन देख कांप गई थीं श्रीदेवी, हो गई थी ऐसी हालत
80 के दशक में श्रीदेवी इंडस्‍ट्री की नंबर वन एक्‍ट्रेसेस में शुमार थीं। इस वक्त संजय दत्त का करियर शुरू ही हुआ था। इसी बीच 1983 में एक ऐसी घटना घटी, जिसने श्रीदेवी को हिलाकर रख दिया।
210
खबरों की मानें तो फिल्‍म 'हिम्‍मतवाला' की शूटिंग चल रही थी। श्रीदेवी और जितेंद्र इस फिल्‍म में लीड स्टार्स थे। संजय दत्त, श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन रहे हैं। उन दिनों मुंबई में ही फिल्‍म की शूटिंग चल रही थी। संजय को उनके एक दोस्‍त ने बताया कि श्रीदेवी शूटिंग कर रही हैं।
310
संजय ने मन बनाया क‍ि वह श्रीदेवी से मिलने जाएंगे। वह फिल्‍म के सेट पर पहुंचे भी। हालांकि, जब वह वहां पहुंचे तो बहुत नशे में थे। संजय की आंखें लाल थी और वे लड़खड़ा रहे थे। उनको सेट पर श्रीदेवी नजर नहीं आईं। वह उन्‍हें ढूंढ़ने लगे और देखते ही देखते सीधे श्रीदेवी के कमरे में पहुंच गए।
410
नशे में धुत संजय को देखकर श्रीदेवी कांप गई। तब नशे की वजह से संजय की आंखें पूरी तरह लाल थीं। श्रीदेवी संजय को देखकर बुरी तरह डर गईं। श्रीदेवी जोर-जोर से चिल्लाने लगी और फिर किसी तरह संजय को वहां से बाहर निकाला गया।
510
एक इंटरव्‍यू में जब संजय से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'मैं उनके कमरे में गया जरूर था, लेकिन मैंने वहां उनसे क्‍या बात की, कैसे बर्ताव किया, मुझे कुछ याद नहीं है।'
610
इस घटना के बाद श्रीदेवी ने तय किया था क‍ि वह कभी संजय के साथ काम नहीं करेंगी। तब श्रीदेवी के सितारे बुलंदियों पर थे। इसलिए उन्‍हें इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता था। लेकिन समय बदलते देर नहीं लगती और एक समय ऐसा भी आया, जब दोनों एक फिल्‍म में नजर आए।
710
एक वक्त आया जब संजय का स्‍टारडम आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंचा। ऐसे में श्रीदेवी को ना चाहते हुए भी संजय के साथ एक फिल्म 'जमीन' साइन करनी पड़ी। हालांकि, तब श्रीदेवी ने साफ-साफ कह दिया था कि संजय के साथ उन्हें फिल्म में एक भी सीन नहीं चाहिए। फिल्‍म के निर्माता-निर्देशक ने उनकी इस शर्त मान ली। हालांकि, किसी कारण से ये फिल्‍म डिब्‍बा बंद हो गई।
810
डायरेक्‍टर महेश भट्ट गुमराह फिल्‍म पर काम कर रहे थे। उन्‍होंने फिल्‍म में पहले ही संजय को कास्‍ट कर लिया था। संजय का सक्सेस ग्राफ तब तेजी से बढ़ रहा था। जबकि श्रीदेवी पहले की तरह पर्दे पर चल नहीं रही थीं। बताया जाता है कि जब महेश भट्ट श्रीदेवी के पास फिल्‍म का ऑफर लेकर गए, तब पहले तो उन्‍होंने फिल्म से संजय को निकलवाने की कोशिश की, लेकिन जब कामयाब नहीं हुई तो आख‍िरकार उन्‍हें फिल्‍म साइन करनी पड़ी।
910
खबरों की मानें तो 'गुमराह' के सेट का माहौल अलग ही था। श्रीदेवी और संजय के बीच पूरी तरह से बातचीच बंद थी। संजय को लेकर श्रीदेवी के मन में कड़वाहट भरी थी। ऐसे में जब रोमांटिक सीन शूट होता तो कट बोलने के तुरंत बाद वह तुरंत संजय से दूर चली जातीं थी। हालांकि, अब श्रीदेवी इस दुनिया में ही नहीं है।
1010
खबरों के मुताबिक, 1992 में आई फिल्म 'खुदा गवाह' में पहले संजय दत्त के साथ फरहा काम करने वाली थीं। हालांकि ऐन वक्त पर दोनों ने ही फिल्म छोड़ दी और इसमें नागार्जुन और शिल्पा शिरोडकर को ले लिया गया। कहा जाता है कि इस फिल्म के कुछ सीन संजय दत्त और श्रीदेवी के बीच फिल्माए गए थे लेकिन संजय दत्त सेट पर काफी अनकम्फर्टेबल रहते थे। फाइनली उन्होंने यह फिल्म ही छोड़ दी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories