झूठ बोलकर पत्नी को इस जगह हनीमून पर ले गए थे शाहरुख खान तो ऐसा था गौरी का रिएक्शन, फिर हुआ ये

Published : Apr 28, 2020, 12:22 PM ISTUpdated : Apr 29, 2020, 10:33 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। हजारों की संख्या में रोज लोग मौत के मुंह जा रहे हैं। भारत में कोरोना से बचाव के लिए उपाय किए जा रहे हैं। देशभर में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। आमजनों की तरह ही सेलिब्रिटीज भी अपने-अपने घरों में कैद है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सेलेब्स से जुड़ कई किस्सा और कहानियां सुनने को मिल रहे हैं। एक किस्सा शाहरुख खान और गौरी खान को लेकर वायरल हो रहा है। आइए, बताते हैं आपको ये किस्सा। 

PREV
110
झूठ बोलकर पत्नी को इस जगह हनीमून पर ले गए थे शाहरुख खान तो ऐसा था गौरी का रिएक्शन, फिर हुआ ये

शाहरुख खान ने होने वाली पत्नी गौरी से वादा किया था कि शादी के बाद वे उन्हें पेरिस लेकर जाएंगे और एफिल टॉवर दिखाएंगे। हालांकि, शाहरुखा ने गौरी से किया ये वादा दरअसल झूठ था।

210

शाहरुख शादी के बाद गौरी को जब हनीमून पर ले गए थे, उसी दौरान गौरी से वादा किया था कि वह उन्हें पेरिस ले जाएंगे। शाहरुख ने खुद यह किस्सा एक अवॉर्ड शो में शेयर किया था।

310

दरअसल, 2019 में मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड शो में विक्की कौशल ने शाहरुख को एक फोटो दिखाई थी कि जो उनके हनीमून के दौरान की थी। फोटो को देखते ही शाहरुख को गौरी से किए झूठे वादे की याद आ गई थी।

410

शाहरुख ने बताया था- यह मेरी पसंदीदा फोटो है। जब मेरी शादी हुई थी तो मैं काफी गरीब था, जबकि गौरी मिडल क्लास फैमिली से थी। ऐसे में बाकी लोगों की तरह ही मैंने उनसे वादा किया था कि शादी के बाद मैं उन्हें पेरिस लेकर जाऊंगा। लेकिन वे वादा पूरा नहीं कर पाए थे क्योंकि न तो उनके पास पैसे थे और न ही एयर टिकट। इसके बाद गौरी का रिएक्शन देखने लायक था, लेकिन किसी तरह गौरी को उन्होंने मना लिया।

510

शाहरुख ने बताया था कि वह गौरी को पेरिस तो नहीं ले गए लेकिन पेरिस बोलकर दार्जिलिंग ले गए थे। शाहरुख ने बताया कि मुझे राजू बन गया जेंटलमैन के एक गाने की शूटिंग के लिए दार्जिलिंग जाना था। और मुझे लगा कि गौरी ने विदेश यात्रा नहीं की है तो वह ज्यादा नहीं जान पाएंगी। 

610

बता दें कि शाहरुख और गौरी के प्यार में धर्म भी एक बड़ी दीवार थी। गौरी के परिवार के सामने शाहरुख 5 साल तक हिंदू बने रहे। आखिरकार सच सामने आ ही गया। कई मुश्किलों का सामना करने के बाद आखिरकार घरवाले रिश्ते के लिए राजी हुए।

710

शाहरुख और गौरी कॉलेज के दिनों में पहली बार दिल्ली में मिले थे। दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने 6 साल तक डेट किया। दोनों ने 1991 में शादी कर ली इसके एक साल बाद शाहरुख का बॉलिवुड डेब्यू हुआ।

810

शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली बार वह गौरी से दिल्ली के एक क्लब में मिले थे। दोनों ने साथ में बैठकर कोल्ड ड्रिंक पिया और यह डेट सिर्फ 5 मिनट चली थी। शाहरुख काफी शर्मीले थे और 3 डेट्स के बाद वह गौरी का नंबर मांग पाए थे।

910

शाहरुख और गौरी ने एक नहीं तीन बार शादी की थी। उनकी पहली शादी कोर्ट मैरिज थी। दूसरा मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह हुआ था और तीसरी शादी पंजाबी स्टाइल में हुई थी।

1010

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार जीरो में नजर आए थे। जीरो के बाद से शाहरुख ने अब तक किसी भी फिल्म का ऐलान नहीं किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories