World Hepatitis Day 2022: हर साल 28 जुलाई को दुनियाभर में वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है। हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारियों में से एक है। इस बीमारी के चलते लीवर के टिशू खराब होने लगते हैं, जिसकी वजह से लिवर कैंसर का खतरा रहता है। वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाने का मकसद इस बीमारी को लेकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करना है। बता दें कि एक गलती की वजह से अमिताभ बच्चन को लिवर सिरोसिस (liver cirrhosis) नामक बीमारी हो गई, जिसकी वजह से उनका 75% लिवर खराब हो चुका है। आखिर क्या है वो गलती, जिसे बिग बी पिछले 40 सालों से भुगत रहे हैं। इस गलती का पता खुद बिग बी को कई सालों बाद चला..