पहली तस्वीर जोगी की प्रशासकीय सेवा के दौरान की है। उन्हें हॉर्स राइडिंग का बड़ा शौक था। दूसरी तस्वीर में नवाब पटौदी के संग जोगी। सबसे पहले आपको बता दें कि जोगी 16 साल से व्हील चेयर पर क्यों थे? बात 2004 के लोकसभा चुनाव की है। जोगी चुनाव प्रचार के बाद मैनपुर क्षेत्र से लौट रहे थे, तभी उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई थी। इस हादसे के बाद जोगी को रोबोटिक पैरों का सहारा लेना पड़ा। इस हादसे को जोगी ने एक साजिश बताया था। मैनपुर के पास के बोईरगांव के किसान सम्मेलन में कहा था कि उन्हें मारने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लिया गया था। जोगी ने दावा किया था कि बेहोशी में उन्हें आभास होता था कि कोई उनकी जान लेने आया है।