बिलासपुर, छत्तीसगढ़. भारतीयों का दिमाग कबाड़ को भी काम की चीजों में बदल देता है। यह अनोखी साइकिल इसी का उदाहरण है। कई कंपनियों ने महंगी-महंगी साइकिलों बाजार मे उतार दी हैं। लेकिन भारतीय रेलवे ने सबसे सस्ते मॉडल यानी करीब 5 हजार रुपए वाली साइकिल को अपने के लिए बेहद काम की चीज बना दिया। इस साइकिल ट्रेन की पटरियों पर दौड़ती है। इस साइकिल के बाद अब रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग करना आसान हो गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन-बिलासपुर अब इस साइकिल का इस्तेमाल करने लगा है। बता दें कि बिलासपुर में 13 हजार ट्रैकमेंटेनर हैं। प्रत्येक करीब 5 किमी पैदल चलकर रेलवे ट्रैक की निगरानी करता है। इस साइकिल के जरिये अब वे 15 किमी तक बिना थके पेट्रोलिंग कर सकते हैं। इस जुगाड़ वाली साइकिल का नार्थ वेस्टर्न रेलवे-अजमेर पहले ही सफल प्रयोग कर चुका है। इस साइकिल पर हथौड़ा, पेचकस, प्लास आदि भारी चीजों को एक थैले में रखकर आसानी से लटकाया जा सकता है। इस साइकिल का वजन महज 20 किलो है। वहीं इसकी गति 10 किमी/प्रति घंटा है। पढ़िये इस साइकिल की खूबी...