गिधौरी गांव के रहने वाले जितेंद्र को उम्मीद नहीं थी कि वह अगली सुबह तक जिंदा बच पाएगा और उसकी चर्चा राष्ट्रीय स्तर के चैनलों में होगी। दरअसल, रविवार शाम से वह पानी की तेज लहरों के बीच फंसा था, उसने पेड़ की एक डाली के सहारे पूरी रात गुजारी। जिला प्रशासन भी उसके लिए रातभर मौके पर मौजूद रहा था।