हादसे की जानकारी मिलते ही गरियाबंद एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वैन का शनिवार रात कोपरा मोड़ के पास हादसा हो गया। इस हादसे में मारे गए मृतकों की पहचान जमौती (40) , दुखिया (65), दुकाला (65), केन बाई (65) और परवल बाई निषाद (55) के रूप में हुई।