दर्दनाक खबर: पति की एक गलती से उजड़ा पूरा परिवार, ट्रेन के आगे मां-5 बेटियों ने लगाई छलांग-मौत

Published : Jun 10, 2021, 11:29 AM ISTUpdated : Jun 10, 2021, 11:43 AM IST

महासमुंद. छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां  एक महिला ने अपनी 5 बेटियों के साथ चलती ट्रेन के सामने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। देखा तो पटरियों पर दूर तक पांचों मासूम बेटियों के शव बिखरे पड़े हुए थे। पढ़िए कैसे पति की एक लत से उजड़ गया उसका पूरा परिवार...

PREV
15
दर्दनाक खबर: पति की एक गलती से उजड़ा पूरा परिवार, ट्रेन के आगे मां-5 बेटियों ने लगाई छलांग-मौत

दरअसल, यह दर्दनाक घटना महासमुंद के बेमचा इलाके के शंकर नगर रेलवे फाटक के पास हुई। जहां गुरुवार सुबह महिला पति से विवाद करने के बाद अपनी पांचों बेटियो के लेकर रेलवे ट्रैक पर पर पहुंची और ट्रेन के आते देख छलांग लगा दी। पुलिस ने महिला की पहचान  महिला उमा साहू (45)  के रूप में की है। वहीं मरने वाली सभी बच्चियों की उम्र 10 से 18 साल के बीच बताई जा रही है। जिनके नाम अन्नपूर्णां साहू (18), यशोदा साहू (16), भूमिका (14), कुमकुम (12) और तुलसी (10) हैं।

25

पुलिस की शुरूआती जांच में साने आया है कि महिला अपने पति केजराम की शराब की लत से परेशान थी। आए दिन इसक लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था। बुधवार शाम को जब वह नशे की हालत में घर पहुंचा तो  पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला अपने पांचों बच्चों को लेकर घर से निकल गई। हालांकि वह कहां गई थी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई। फिर गुस्से में आकर उसने लिंक एक्सप्रेस के सामने बेटियों के साथ मिलकर कूदकर जान दे दी।

35

बता दें कि जब आसपास के लोग  गुरुवार सुबह मॉनिंग वॉक के लिए निकले तो उनको  इमलीभांठा नहर पुलिया के पास  रलवे ट्रैक पर शव पड़े दिखे तो उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस को महिला और उसकी तीन बेटियों के शव कुछ दूर पर बिखरे मिले। जबकि दो बेटियों के शव करीब 50 मीटर दूर पड़े थे। साथ ही मासूम बच्चियों की चप्पलें भी दूर तक बिखरी हुई थीं। 

45

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने मीडिया ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है, साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पति का कहना है कि वह पत्नी और बच्चों को पूरी रातभर  रिश्तेदार के घर तलाश करता रहा। जबकि उसे पुलिस को सूचना देना चाहिए थी।

55

पलिस ने और स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला ने जिस तरह से अपने और अपनी बेटियों के लिए दर्दनाक मौत चुनी वह दिल दहला देने वाली थी। आलम यह था कि महिला का सिर धड़ से अलग हो चुका था। वहीं किसी बेटी का हाथ गायब था तो किसी का धड़ का पता नहीं था। छोटे-छोटे टुकड़ों में मासूमों के शव पड़े हुए  थे।
 

Recommended Stories