दरअसल, यह दर्दनाक घटना महासमुंद के बेमचा इलाके के शंकर नगर रेलवे फाटक के पास हुई। जहां गुरुवार सुबह महिला पति से विवाद करने के बाद अपनी पांचों बेटियो के लेकर रेलवे ट्रैक पर पर पहुंची और ट्रेन के आते देख छलांग लगा दी। पुलिस ने महिला की पहचान महिला उमा साहू (45) के रूप में की है। वहीं मरने वाली सभी बच्चियों की उम्र 10 से 18 साल के बीच बताई जा रही है। जिनके नाम अन्नपूर्णां साहू (18), यशोदा साहू (16), भूमिका (14), कुमकुम (12) और तुलसी (10) हैं।