ट्रेन से कटमरी पत्नी और 5 बेटियां, सोकर उठा पति बोला- मैं शराब पीता हूं, सोचना चाहिए

Published : Jun 11, 2021, 10:51 AM IST

महासमुंद (Chhattisgarh)। पति के शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद महिला ने अपनी 5 बेटियों के साथ चलती ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी। एक दिन पहले हुए इस हादसे से हर कोई दुःखी है। वहीं, इस पूरी घटना के दौरान मृतक का पति और पांच बेटियों का पिता बेमचा निवासी केजराम शराब पीकर सोता रहा। बताते हैं कि जब नींद खुली तो उसे घटना की उसे जानकारी हुई। वहीं, मीडिया कर्मियों ने जब उससे इस बारे में पूछा तो बोला कि मैं हमाल हूं, तो शराब तो पीयूंगा ही। ऐसा करने से पहले पत्नी को सोचना चाहिए था।

PREV
15
ट्रेन से कटमरी पत्नी और 5 बेटियां, सोकर उठा पति बोला- मैं शराब पीता हूं, सोचना चाहिए

बेचमा केजराम ने पुलिस को बताया कि उसका शराब पीने को लेकर पत्नी उमा साहू (45) से शाम करीब 7 बजे खाना खाने के बाद नोक-झोंक हुई थी। इसके बाद वह सो गया।
 

25

रात करीब 11-12 बजे नींद खुली तो देखा वहां कोई नहीं था। उसे लगा कि सब यहीं-कहीं होंगे और वह फिर सो गया। विवाद होने पर वह लोग निकल कर चले गए।
 

35

पुलिस के मुताबिक बेचना केजराम ने आगे कहा कि मैं क्या कर सकता था। खोजा तो नहीं मिले। सुबह पता चला कि घटना हो गई। मैं हमाल हूं, तो शराब तो पीयूंगा ही।
 

45

केजराम ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी 12वीं में पढ़ती थी। उससे छोटी वाली 9वीं में, दो बेटियां 8वीं और सबसे छोटी वाली तीसरी क्लास में पढ़ती थी। उसकी मां को समझदार होना चाहिए था कि ऐसा कदम क्यों उठा रही है।

55

पुलिस ने पति केजराम को इस मामले में आरोपी बनाया है। उसके खिलाफ सभी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories