पति ने 8 दिन रखा देवी मां का व्रत, नवमी की पूजा के बाद की पत्नी की हत्या, लाश की हालत देख डर गए लोग

अंबिकापुर (छ्त्तीसगढ़). नवरात्रि में देवी मां को प्रसन्न करने के लिए लोग पूजा-अर्चना करते हैं और  8 दिन तक उपवास रखने के बाद नौवे दिन अपना व्रत खोलते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसको जानकर हर कोई हैरान है। जहां एक युवक ने 8 दिन दिन रखने के बाद रात में अपनी पत्नी की नरबलि दे दी।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2020 6:00 PM / Updated: Oct 25 2020, 06:07 PM IST
16
पति ने 8 दिन रखा देवी मां का व्रत, नवमी की पूजा के बाद की पत्नी की हत्या, लाश की हालत देख डर गए लोग

दरअसल, यह खौफनाक मामला अंबिकापुर जिले के चारपारा गांव में  शनिवार रात सामने आया है। जहां आगर नाम के युवक ने नवमी पर देवी मां की पूजन करने के बाद पत्नी की दर्दनक तरीके से  हत्या कर दी। सुबह जब घरवालों ने देखा तो पूजन के कमरे में खून से लथपथ महिला का शव पड़ा था।  

26


घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। कमरे से एक लोहे का सब्बल भी मिला है, जिस पर खून लगा हुआ था। शुरूआती पूछताछ में आरोपी गुमराह करता रहा। कहने लगा की रात को उसके घर कुछ बदमाश घुसे हुए थे, जिन्होंने चोरी के चलते पत्नी की हत्या कर दी। लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से सवाल-जवाब किए तो वह अपने बयान बार-बार बदलता रहा।
 

36


गांव के लोगों ने जब नवमी की सुबह यह खबर सुनी तो वह दहश्त में आ गए। हर कोई इस घटना के बार में बात कर रहा था। बता दें कि जिस रात यह घटना घटी उस रात उसके गर मेहमान आए हुए थे। जो कि रात में खाना खाने के लिए सभी ऊपर वाले कमरों में सोने चले गए थे। लेकिन सुबह जागे तो कमरे में खून ही खून पड़ा था और महिला मरी पड़ी हुई थी।

46


पुलिस ने जब उससे पूछा की खून  शरीर में कैसे लगा हुआ है तो बोला कि उसने रात में बकरे को मारा था। पुलिस से उसने अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करने की बात भी कही। 

56

गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ज्यादा किसी से बात नहीं करता है। वह गांव में झाड़-फूंक करता है और दूर-दूर से लोग  उसके पास इलाज कराने आया करते थे। ऐसी अशंका है कि उसने अपनी पत्नी की भी तंत्रमंत्र के चलते बलि दी होगी।
 

66


मामले की जांच कर रहे हे टीआई अनूप एक्‍का ने बताया कि आरोपी नवरात्र में व्रत रखकर पूजा-अर्चना करता था। वहीं परिवार वालों का कहना है कि वह पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos