घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। कमरे से एक लोहे का सब्बल भी मिला है, जिस पर खून लगा हुआ था। शुरूआती पूछताछ में आरोपी गुमराह करता रहा। कहने लगा की रात को उसके घर कुछ बदमाश घुसे हुए थे, जिन्होंने चोरी के चलते पत्नी की हत्या कर दी। लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से सवाल-जवाब किए तो वह अपने बयान बार-बार बदलता रहा।