कैसी लापरवाही: दर्द से कराह रही गर्भवती की व्हीलचेयर पर डिलीवरी, लाइन में लग करा रही थी कोरोना जांच

रायपुर (छत्तीसगढ़). कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश को हिलाकर रख दिया है। जहां रोजाना हजारों लोगों की सांसे थम रहीं हैं। इसके बाद भी सरकारी सिस्टम की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अस्पताल से एक ऐसी शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, जो दिखाती है कि महामारी के इस भयानक दौर में इंसानियत मर गई है। यहां प्रसव पीड़ा से तड़प रही प्रसूता को एडमिट करने से पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उसे कोरोना टेस्ट कराने को कहा गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि कोविड जांच के लिए लाइन में लगे-लगे ही गर्भवती ने बेबसी में बच्चे को जन्म दे दिया।

Asianet News Hindi | Published : May 11, 2021 6:12 AM IST / Updated: May 11 2021, 11:57 AM IST
15
कैसी लापरवाही: दर्द से कराह रही गर्भवती की व्हीलचेयर पर डिलीवरी, लाइन में लग करा रही थी कोरोना जांच


दरअसल, यह अमानवीय तस्वीर कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर की है। सोमवार को नकटीखार गांव की रहने वाली गर्भवती महिला गनेशिया बाई मंझवार (27) प्रसव पीड़ा होने के बाद पति देवानंद मंझवार साथ पहुंची हुई थी। जिसके बाद वहां पर तैनात नर्स और कर्मचारियों ने महिला को भर्ती करने की बजाय पहले कोरोना जांच कराने को कहा। पति मिन्नतें करता रहा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी।
 

25


पति काफी देर तक जांच केंद्र के बाहर गर्भवति महिला को व्हीलचेयर पर बैठाकर लाइन में खड़ा रहा। जहां पत्नी दर्द से तड़पती रही, लेकिन वह सरकारी सिस्टम के आगे बेबस नजर आया। आलम यह हुआ कि महिला ने अपनी बारी का इंतजार करते-करते ही बच्चे को जन्म दे दिया।  अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का ही नतीजा है कि महिला को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

35


देवानंद ने बताया कि व्हीलचेयर पर डिलीवरी होने के बाद कतार में खड़े सभी लोग हैरान हो गए। सभी लोग अस्पताल के खिलाफ गुस्सा करने लगे। फिर कहीं जाकर नईस पत्नी को आनन-फानन में इमरजेंसी वार्ड में लेकर गए।

45


 बाद में कोरोना जांच की गई, दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, मां और बच्चे दोनों स्वास्थ्य हैं। शादी के चार साल बाद पहले बच्चे का जन्म हुआ है। वहीं सिविल सर्जन डॉ.अरुण तिवारी का कहना है कि पहले भी गर्भवती महिला पॉजिटिव मिल चुकी हैं, इसलिए कोरोना की जांच जरूरी है।
 

55


 पति देवनंद ने बताया कि किसी तरह में पत्नी को प्रसव के लिए जिला अस्पताल लाया था। जिसके बाद यहां की नर्स और डॉक्टरों ने कोरोना जांच कराने का बोल दिया। कोरोना जांच केंद्र सुबह बंद होनो के कारण दूसरी निजी अस्पताल लेकर गया। लेकिन वहां भी लंबी लाइन थी। दर्द से कराह रही पत्नी को लेकर घंटों भटकना पड़ा। आखिरकार लाइन में ही पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। अगर जिला अस्पताल में ही जांच हो जाती तो मुझे भटकना नहीं पड़ता।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos